Page Loader
जियोहॉटस्टार ने हासिल किए भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के डिजिटल प्रसारण अधिकार
जियोहॉटस्टार को मिले भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के डिजिटल प्रसारण अधिकार

जियोहॉटस्टार ने हासिल किए भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के डिजिटल प्रसारण अधिकार

May 26, 2025
12:46 pm

क्या है खबर?

जियोहॉटस्टार ने भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जानी वाले आगामी टेस्ट सीरीज के विशेष डिजिटल अधिकार हासिल कर लिए हैं। देश के प्रमुख स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्ट नेटवर्क ने सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क यानी कुल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ डिजिटल समझौता पूरा कर लिया है। ऐसे में इंग्लैंड और भारत के बीच 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों की यह प्रमुख सीरीज का अब जियोहॉटस्टार पर भी प्रसारण हो सकेगा।

समझौता

दोनों कंपनियों के बीच एक महीने से चल रही थी वार्ता

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, जियोहॉटस्टार और सोनी नेटवर्क के बीच पिछले एक महीने से बातचीत चल रही थी और पिछले 24 घंटों में इस पर सहमति बन गई। सोनी ने मैचों की डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए सब-लाइसेंस देने पर सहमति जताई है, लेकिन सीरीज के लीनियर प्रसारण अधिकार अपने पास रखे हैं। हालांकि, सोनी या जियोहॉटस्टार दोनों में से किसी ने भी इस संबंध में प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसकी घोषणा बाद में की जाएगी।

जानकारी

वनडे और टी-20 सीरीज में भी जारी रहेगा समझौता

रिपोर्ट के अनुसार, सोनी और जियोहॉटस्टार के बीच मौजूदा समझौता भारत-इंग्लैंड के बीच अगले साल होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज में भी लागू रहेगा। भारत-इंग्लैंड के बीच 2026 की गर्मियों में 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज होगी।

अधिकार

सोनी ने ECB से हासिल किए थे प्रसारण अधिकार

बता दें कि सोनी ने पिछले साल इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से 8 साल के प्रसारण अधिकार का करार किया था। यह समझौता 2031 तक चलेगा, जिससे उसे भारत में इंग्लैंड की सभी सीरीज के विशेष प्रसारण अधिकार मिले हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में 2-6 जुलाई, तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 10-14 जुलाई, चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23-27 जुलाई और 5वां टेस्ट ओवल में 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा।