IPL 2023: 4K में होगा डिजिटल प्रसारण, BCCI ने JIO को दी स्वीकृति
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में डिजिटल दर्शकों को काफी नई चीजें देखने को मिलेंगी। वॉयकॉम-18 के पास लीग के डिजिटल प्रसारण अधिकार हैं और जियोसिनेमा पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। कंपनी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से लीग का प्रसारण 4K में करने की अनुमति मांगी थी जो स्वीकार हो गई है। पहली बार IPL का डिजिटल प्रसारण 4K में देखने को मिलेगा।
जियोसिनेमा ने ही किया था फीफा विश्व कप का भी प्रसारण
जियोसिनेमा ने FIFA विश्व कप 2022 का भी डिजिटल प्रसारण किया था और उन्होंने इसमें भी 4K की सुविधा मुहैया कराई थी। शुरुआती कुछ मैचों में तकनीकी खामियां देखने को मिली थी, लेकिन बाद में इसे सही कर लिया गया था। इसी कंपनी के पास विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के भी मीडिया प्रसारण अधिकार हैं। फिलहाल जियोसिनेमा पर SA20 का लाइव स्ट्रीमिंग दिखाया जा रहा है। पिछले कुछ समय में वॉयकॉम-18 ने खेलों की दुनिया में बड़ा निवेश किया है।