WWE: 'हाल ऑफ फेम 2020' में शामिल होंगे दिग्गज रेसलर JBL
क्या है खबर?
रेसलिंग प्रमोशन की सबसे बड़ी कंपनी WWE ने अपने दिग्गज रेसलर रह चुके जेबीएल (JBL) को हाल ऑफ फेम 2020 में शामिल करने का निर्णय लिया है।
जेबीएल ने कंपनी के लिए लंबे समय तक एक बेहतरीन हील का काम किया है तो वहीं वह कमेंटेटर और NXT में जनरल मैनेजर के पद पर भी रह चुके हैं।
कंपनी JBL से पहले बटिस्टा, हल्क होगन, केविन नैश और स्कॉट हॉल के नाम घोषित कर चुकी है।
WWE करियर
काफी सफल रहा था JBL का WWE करियर
JBL के नाम से मशहूर 53 वर्षीय जॉन लेफील्ड ने अपने WWE करियर में कुल 25 बार चैंपियनशिप जीती थी।
उन्होंने WWE चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इसके अलावा वह 18 बार WWE हार्डकोर चैंपियन बने। JBL ने तीन बार WWF टैग टीम चैंपियनशिप जीता था।
WWF यूरोपियन चैंपियनशिप जीत चुके JBL को स्लैमी अवार्ड भी मिला था।
शुरुआत
1995 में शुरुु हुआ था JBL का WWE करियर
JBL ने कई रेसलिंग प्रमोशन में काम करने के बाद 1995 में पहली बार WWF में कदम रखा।
2006-07 में वह पार्ट टाइम रेसलर और कमेंटेटर के रूप में नजर आए। 2009 में उन्होंने WWE रिंग को अलविदा कहा।
मार्च 2011 में उन्होंने WWE में वापसी की और गेस्ट रेफरी की भूमिका में नजर आए। 2014 रॉयल रंबल में उन्होंने सरप्राइज एंट्री लेते हुए पांच साल बाद रिंग में वापसी की।
जानकारी
रेसलमेनिया 36 पर होगा 'हाल ऑफ फेम 2020' का आयोजन
WWE अपने रेसलर्स को रेसलमेनिया पर 'हाल ऑफ फेम' से सम्मानित करती है। इस साल भी इसका आयोजन रेसलमेनिया 36 पर किया जाएगा। रेसलमेनिया 36 का आयोजन इस साल 02 अप्रैल को कराया जाना है।
अन्य रेसलर्स
इन रेसलर्स को भी किया जाना है सम्मानित
रेसलमेनिया 36 पर हाल ऑफ फेम 2020 में JBL के अलावा कुछ अन्य रेसलर्स को भी शामिल किया जाना है।
इस लिस्ट में WWE के क्लासिक रेसलर हल्क होगन का नाम भी शामिल है। होगन के अलावा केविन नैश और स्कॉट हॉल के नाम की भी घोषणा हो चुकी है।
कंपनी के सबसे बड़े हील्स में से एक और पिछले रेसलमेनिया पर रिंग को अलविदा कहने वाले बटिस्टा को भी सम्मानित किया जाएगा।
इतिहास
1993 में शुरु हुए 'हाल ऑफ फेम' में सम्मानित हो चुके हैं 203 रेसलर्स
WWE ने 1993 में अपने महान रेसलर्स को सम्मानित करने के लिए 'हाल ऑफ फेम' शुरु किया था।
किंग ऑफ द रिंग और सर्वाइवर सीरीज़ पर आयोजित हो चुके इस सम्मान समारोह को 2004 से रेसलमेनिया पर आयोजित किया जा रहा है।
WWE अब तक 113 व्यक्तिगत, 37 लेगेसी व्यक्तिगत, 15 ग्रुप, 10 सेलेब्रेटी और पांच वारियर अवार्ड सहित कुल 203 रेसलर्स को सम्मानित कर चुकी है।
केवल चार रेसलर ही दो बार 'हाल ऑफ फेम' में शामिल हुए हैं।