
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: सौराष्ट्र टीम का ऐलान, जयदेव उनादकट करेंगे कप्तानी
क्या है खबर?
10 जनवरी, 2021 से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए सौराष्ट्र टीम का ऐलान किया गया है। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम का कप्तान बनाया गया है।
उनादकट की अगुवाई वाली 20 सदस्यीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई भी शामिल हैं। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) ने शुक्रवार को मीडिया रिलीज के जरिये टीम की घोषणा की है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
जानकारी
सौराष्ट्र की 20 सदस्यीय टीम
जयदेव उनादकट (कप्तान), चिराग जानी, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, अवि बरोट, हार्विक देसाई, अर्पित वासवडा, समर्थ व्यास, विश्वराजसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, प्रेरक मांकड़, दिव्यराजसिंह चौहान, वंदित जिवराजनी, पार्थ भुत, अग्निवेश अयाची, कुनाल करमचंदानी, युवराज चूड़ास्मा, हिमालय बराड़, कुशांग पटेल, पार्थ चौहान और देवांग करमता।
जानकारी
सभी लीग मुकाबले इंदौर में खेलेगी सौराष्ट्र की टीम
सौराष्ट्र की टीम एलीट ग्रुप D में सर्विसेज, विदर्भ, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गोवा के साथ शामिल है, जिसके सभी लीग स्टेज मुकाबले इंदौर में खेले जाएंगे।
टीम की गेंदबाजी की जिम्मेदारी कप्तान उनादकट के कंधो पर रहने वाली है, जिसमें चेतन सकारिया और धर्मेंद्र सिंह जडेजा भी अहम भूमिका निभाएंगे।
टीम में अन्य नियमित खिलाड़ी चिराग जानी, प्रेरक मांकड़, अर्पित वासवडा और विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई मौजूद हैं।
जानकारी
IPL 2020 में उनादकट ने किया था खराब प्रदर्शन
उनादकट सौराष्ट्र टीम के स्टार खिलाड़ी हैं। उन्होंने IPL 2020 में RR की टीम से सात मुकाबलों में 9.91 के इकॉनमी रेट के साथ चार विकेट लिए थे। जनवरी में होने वाली घरेलू टी-20 ट्रॉफी में उनकी टीम उनादकट से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
सौराष्ट्र
11 जनवरी को सर्विसेज के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी सौराष्ट्र
इस टी-20 टूर्नामेंट में सौराष्ट्र अपने अभियान की शुरुआत 11 जनवरी को सर्विसेज के खिलाफ करेगी। इसके बाद टीम अपना दूसरा मुकाबला 13 जनवरी को विदर्भ के खिलाफ खेलेगी।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 का आगाज कर्नाटक और जम्मू कश्मीर के बीच 10 जनवरी को होने वाले मुकाबले से हो जाएगा।
बता दें इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के सभी नॉकऑउट मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 26 जनवरी से खेले जाएंगे।
कार्यक्रम
IPL ऑक्शन से पहले खेली जानी है मुश्ताक अली ट्रॉफी
कोरोना ब्रेक के बाद अब भारत का घरेलू क्रिकेट सीजन फिर से शुरू हो रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आगे के टूर्नामेंट्स के आयोजन को लेकर विचार करेगी।
बता दें अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए भी ऑक्शन होना है, ऐसे में मुश्ताक अली ट्रॉफी का प्रदर्शन खिलाड़ियों के लिए अहम रहने वाला है।