LOADING...
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: वाशिंगटन सुंदर वनडे सीरीज से बाहर, नवदीप और जयंत टीम में शामिल
नवदीप सैनी

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: वाशिंगटन सुंदर वनडे सीरीज से बाहर, नवदीप और जयंत टीम में शामिल

Jan 12, 2022
06:00 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से वाशिंगटन सुंदर बाहर हो गए हैं। सुंदर बेंगलुरु में कोरोना संक्रमित पाए गए थे और वनडे सीरीज के लिए अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान नहीं भरेंगे। वहीं जयंत यादव और नवदीप सैनी को वनडे टीम में जोड़ लिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बयान जारी करके यह जानकारी दी है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान

सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए जयंत

BCCI ने बयान में कहा, "भारतीय खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को बेंगलुरु में शिविर के दौरान कोरोना के पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज से बाहर कर दिया गया है। सुंदर को बुधवार को अन्य खिलाड़ियों के साथ केपटाउन जाना था।" BCCI ने स्पष्ट किया है कि जयंत को सीरीज से बाहर हुए सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है।

कवर

सिराज के कवर के तौर पर वनडे टीम से जुड़े नवदीप

BCCI ने आगे बताया कि नवदीप सैनी को मोहम्मद सिराज के कवर के रूप में वनडे टीम में जोड़ा गया है। दरअसल, सिराज इस समय जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान चोटिल हुए थे। जोहांसबर्ग में खेलते हुए चोटिल होने वाले सिराज तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। बता दें नवदीप ने अब तक भारत की ओर से आठ वनडे खेले हैं, जिसमें छह विकेट हासिल की है।

जानकारी

वनडे सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव और नवदीप सैनी।

कार्यक्रम

19 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज

इस समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। वहीं दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी। इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 21 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे। शुरुआती दो वनडे पार्ल में खेले जाएंगे जबकि आखिरी वनडे केपटाउन में खेला जाएगा।