
कोरोना संक्रमित हुए वाशिंगटन सुंदर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर
क्या है खबर?
भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और ऐसे में 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। वह बेंगलुरु में कोरोना की चपेट में आए हैं और फिलहाल आइसोलेशन में हैं।
वहीं अच्छी खबर ये है कि वनडे सीरीज के लिए भारत में मौजूद अन्य खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
जल्द ही भारतीय खिलाड़ी मुंबई से उड़ान भरेंगे
BCCI के एक अधिकारी ने बताया, "सुंदर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उसे अन्य खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया है। अन्य सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और वे जल्द ही मुंबई से उड़ान भरेंगे। सभी खिलाड़ी भारत में तीन दिवसीय आइसोलेशन से गुजर रहे हैं। एक बार दक्षिण अफ्रीका में तीन बार नेगेटिव रिपोर्ट मिलने के बाद, ये खिलाड़ी भारतीय टीम के बबल में चले जाएंगे।"
जानकारी
पिछले सप्ताह कोरोना संक्रिमत हुए थे सुंदर
ESPNcricinfo के मुताबिक सुंदर का कोरोना रिपोर्ट पिछले सप्ताह पॉजिटिव आई थी और वह अब सप्ताह भर के आइसोलेशन को समाप्त करने के कगार पर हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उनकी स्थिति पर नजरें बनाए हुए है और अभी सुंदर को बाकी खिलाड़ियों के साथ शामिल होने की अनुमति को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है, जो इस सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरने वाले हैं।
जानकारी
जयंत यादव होंगे सुंदर का विकल्प- रिपोर्ट
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जयंत यादव को वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका में ही रुकने के लिए कहा गया है, जो इस समय भारतीय टेस्ट दल में शामिल हैं। बता दें जयंत भारत की ओर से पांच टेस्ट और एक वनडे खेल चुके हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
मार्च 2021 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं सुंदर
सुंदर मार्च 2021 में आखिरी बार भारत के लिए अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ एक टी-20 मैच में खेले थे और उसके बाद से चोट के कारण टीम से बाहर रहे थे।
हाल ही में सुंदर ने 50 ओवर के विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने आठ मैचों में 148 रन बनाए और गेंदबाजी में 16 विकेट भी लिए। उनकी टीम तमिलनाडु उस घरेलू टूर्नामेंट में उपविजेता रही थी।
कार्यक्रम
19 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज
इस समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।
वहीं दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी। इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 21 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे।
शुरुआती दो वनडे पार्ल में खेले जाएंगे जबकि आखिरी वनडे केपटाउन में खेला जाएगा।