रोजा विवाद में मोहम्मद शमी के बचाव में उतरे जावेद अख्तर, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रमजान के दौरान रोजा न रखने के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
अब दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर उनके बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने शमी की आलोचना करने वालों को कट्टरपंथी मुर्ख करार दिया है और शमी से उनकी आलोचनाओं पर कोई भी ध्यान न देने के लिए कहा है।
उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए उन्हें और पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दी है।
बयान
अख्तर ने शमी के बचाव में क्या कहा?
गीतकार अख्तर ने एक्स पर लिखा, 'शमी साहब, उन प्रतिक्रियावादी कट्टर मूर्खों की परवाह मत करो, जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान पर भरी दोपहर में आपके पीने के पानी से कोई समस्या है। उन्हें इससे कोई मतलब नहीं होना चाहिए।'
उन्होंने आगे लिखा, 'आप महान भारतीय टीम के उन सदस्यों में से एक हैं जो हम सभी को गौरवान्वित महसूस करवा रहे हैं। आपको और हमारी पूरी भारतीय टीम को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं।'
पृष्ठभूमि
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान दुबई में खेले गए मैच में शमी को एनर्जी ड्रिंक पीते दिखाया गया था। उसके बाद से ही मुस्लिम समुदाय के लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने ANI से कहा, "रोजा न रखकर उन्होंने (शमी) अपराध किया है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। शरीयत की नजर में वह अपराधी हैं। उन्हें ईश्वर को जवाब देना होगा।"