जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की एशिया कप 2023 में हो सकती है वापसी
क्या है खबर?
एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने आज एशिया कप 2023 की तारीखों और जगह का ऐलान किया। टूर्नामेंट का आगाज 31 अगस्त से होगा और फाइनल 17 सितंबर 2023 को खेला जाएगा।
इस बीच भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है। ESPN की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की एशिया कप 2023 में वापसी हो सकती है।
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) का मेडिकल स्टाफ दोनों खिलाड़ियों के एशिया कप के लिए उपलब्ध होने को लेकर आशान्वित है।
चोट
पीठ की चोट से जूझ रहे थे दोनों खिलाड़ी
बुमराह और अय्यर की हाल ही में पीठ की सर्जरी हुई थी, जिसके कारण वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में नहीं खेल पाए।
पीठ की चोट से लगातार जूझ रहे बुमराह की मार्च में सर्जरी हुई थी। उन्होंने हल्की गेंदबाजी का कार्यभार शुरू किया है जो धीरे-धीरे बढ़ेगा।
वहीं अय्यर को पीठ के निचले हिस्से में परेशानी हुई थी और उन्होंने मई में लंदन में सर्जरी कराई थी। अब उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है।