LOADING...
बुमराह अभी नहीं खेल पाएंगे IPL, 10 अप्रैल तक LSG के इस खिलाड़ी की वापसी तय 
जसप्रीत बुमराह IPL में अभी वापसी नहीं करेंगे (तस्वीर: एक्स/@IPL)

बुमराह अभी नहीं खेल पाएंगे IPL, 10 अप्रैल तक LSG के इस खिलाड़ी की वापसी तय 

Apr 02, 2025
01:24 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में जसप्रीत बुमराह की अभी वापसी मुश्किल में लग रही है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज आकाश दीप 10 अप्रैल तक इस लीग में वापसी कर सकते हैं। बुमराह कब वापसी करेंगे इसको लेकर अभी कोई तारीख निर्धारित नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि वह अप्रैल महीने के मध्य में वापसी कर सकते हैं। हाल ही में उनकी गेंदबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे।

फिट

पूरी तरह से फिट हो गए हैं बुमराह 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बुमराह पूरी तरह से फिट हो गए हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम को लगता है कि तुरंत उनके वर्कलोड को बढ़ाना सही नहीं होगा। इससे उनकी परेशानी एक बार और बढ़ सकती है। इसी कारण उन्हें और ज्यादा आराम देने को कहा गया है। इस फैसले के पीछे का कारण IPL के बाद होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी है।

चोट

चोट खुद हैं काफी सावधान 

सूत्रों के अनुसार बुमराह खुद को लेकर काफी सावधान हैं। उन्होंने BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी भी शुरू कर दी है। पूरा ध्यान दिया जा रहा है कि उन्हें फिर से स्ट्रेस फ्रैक्चर ना हो। आकाश दीप की बात करें तो वह अपना लय प्राप्त कर चुके हैं। ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। चोट के कारण बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे।

तेज गेंदबाज

ऐसे आई थी बुमराह को चोट 

बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5वें टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन हुई थी और उन्हें स्कैन के लिए सिडनी के स्टेडियम से अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी नहीं की थी। वह मैच की आखिरी पारी के दौरान फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं उतरे थे। उन्होंने उस सीरीज में 150 से अधिक ओवर गेंदबाजी की थी। उन्होंने 9 पारियों में 13.06 की औसत से सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए थे।

ट्विटर पोस्ट

बुमराह की गेंदबाजी का वीडियो आया सामने