जसप्रीत बुमराह का करियर चोट के कारण रहा काफी प्रभावित, जानिए कब-कब रहे टीम से बाहर
18 अगस्त से भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे हैं। वह टीम के कप्तान भी होंगे। सितंबर 2022 के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। इस स्टार तेज गेंदबाज की वापसी का काफी समय से टीम को इंतजार था। वह कई बड़े टूर्नामेंट से बाहर रहे हैं। आइए बताते हैं कि चोट के कारण बुमराह कब-कब टीम से बाहर रहे।
बुमराह को कब-कब चोटों ने किया परेशान?
बुमराह को पिछले साल अगस्त-सितंबर में एशिया कप से पहले पीठ में चोट लगी थी। चोट के कारण वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम में लौटे थे। उस सीरीज में वह पहला मैच नहीं खेले और संघर्ष करते नजर आए। सीरीज के दौरान ही उनकी पीठ का दर्द बढ़ गया था और इसके बाद वे खेल से फिर दूर हो गए।
टी-20 विश्व कप से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। बुमराह को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह खेल नहीं पाए। वह आधिकारिक तौर पर दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से पहले सीरीज से बाहर हो गए थे। उसके बाद उन्हें अनफिट घोषित कर दिया गया था। वह चोट के कारण टी-20 विश्व कप 2022 में भी नहीं खेल पाए थे।
बुमराह का विवादास्पद चयन
बुमराह को इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में मौका दिया गया था। पहले उनका नाम टीम में नहीं था। वह अचानक से टीम का हिस्सा बने थे। हालांकि, बाद में उनका नाम वापस ले लिया गया, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उनकी वापसी में जल्दबाजी नहीं चाहती थी। उसके बाद वह न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे।
पहले भी चोट से परेशान रहे हैं बुमराह
यह बुमराह के चोट से जूझने का पहला मामला नहीं है। साल 2019 में बुमराह की पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया था। यह चोट भारत के वेस्टइंडीज दौरे के ठीक बाद लगी थी। उस समय वह काफी युवा खिलाड़ी थे। चोट के बाद बुमराह को लंबे समय तक मैदान से बाहर रहना पड़ा था और दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में वह टीम का हिस्सा नहीं थे।
IPL और WTC फाइनल से भी हुए बाहर
इस अनुभवी गेंदबाज को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 और जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से भी चोट के कारण बाहर होना पड़ा था। भारत WTC फाइनल 209 रन से हार गया था।
कैसा रहा है बुमराह का क्रिकेट करियर?
बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 128 विकेट, वनडे में 121 विकेट और टी-20 क्रिकेट में 70 विकेट लिए हैं। बुमराह IPL में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते हैं। उन्होंने IPL में अब तक 120 मैचों में 23.30 की गेंदबाजी औसत और 7.39 की इकॉनमी रेट से 145 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट रहा है।