
जसप्रीत बुमराह की भारतीय टीम में वापसी, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का होंगे हिस्सा
क्या है खबर?
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी हो गई है। वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे।
टीम का चयन पहले हो चुका था, अब केवल उन्हें दल से जोड़ा गया है।
वह सितंबर 2022 से क्रिकेट के मैदान से दूर थे। बैक इंजरी के कारण बुमराह टी-20 विश्व कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे।
अब उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा फिट घोषित कर दिया गया है।
जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
टी-20 सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। रोहित, कोहली और राहुल वनडे टीम के साथ जुड़ेंगे।
वहीं राहुल की जगह वनडे टीम का उपकप्तान अब पांड्या को बनाया गया है।
ऑस्ट्रेलिया
बुमराह ने सितंबर में खेला था अपना आखिरी मैच
बुमराह ने अपना पिछला मैच 25 सितंबर, 2022 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ हैदराबाद में खेला था।
मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने 50 रन दिए थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था।
इसके बाद वह बैक इंजरी के कारण पहले एशिया कप से बाहर हुए और फिर टी-20 विश्व कप के टीम का हिस्सा भी नहीं बन पाए।
इन दोनों टूर्नामेंट में भारतीय टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी।
श्रीलंका
भारत श्रीलंका के बीच तीन मैचों की होगी वनडे सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है।
पहला वनडे 10 जनवरी को गुवाहाटी, दूसरा वनडे 12 जनवरी को कोलकाता और तीसरा वनडे 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
इस साल वनडे विश्व कप भारत में खेला जाना है। ऐसे में हर एक वनडे मुकाबला टीम के लिए काफी अहम होने वाला है।
बुमराह की वापसी से टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत हुई है।
टेस्ट
जसप्रीत बुमराह का ओवरऑल रिकॉर्ड
बुमराह ने भारत के लिए 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी-20 मैच खेले हैं।
टेस्ट में उन्होंने 128 विकेट, वनडे में 121 विकेट और टी-20 में 70 विकेट झटके हैं।
2022 में उन्हें पांच वनडे मुकाबले खेलने का मौका मिला था और उन्होंने 15.76 की शानदार औसत से 13 विकेट लिए थे।
टेस्ट में पिछले साल उन्हें पांच मैच में 22 विकेट और टी-20 में पांच मैच में चार विकेट मिले थे।