Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे वनडे के लिए इंदौर नहीं पहुंचे जसप्रीत बुमराह, BCCI ने बताई वजह
जसप्रीत बुमराह को दिया गया आराम (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे वनडे के लिए इंदौर नहीं पहुंचे जसप्रीत बुमराह, BCCI ने बताई वजह

Sep 24, 2023
01:20 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। मुकबाले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बताया कि बुमराह टीम के साथ इंदौर नहीं गए थे। वह अपने परिवार से मिलने गए हैं और टीम प्रबंधन ने उन्हें एक छोटा ब्रेक दिया है। दूसरे वनडे के लिए बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार टीम में शामिल हुए हैं।

सीरीज

हाल ही में पिता बने थे बुमराह

एशिया कप 2023 के दौरान बुमराह पिता बने थे। वह नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबला नहीं खेले थे। हालांकि, सुपर-4 से पहले बुमराह टीम से जुड़ गए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में बुमराह ने 4.30 की इकॉनमी से 10 ओवर में 43 रन खर्चकर 1 विकेट लिया था। भारत ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता था। अगर भारतीय टीम दूसरे मुकाबले को जीतती है तो सीरीज अपने नाम करेगी।

सीरीज

राजकोट में खेला जाएगा आखिरी मुकाबला

वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस के दौरान कप्तान केएल राहुल ने बताया कि बुमराह की जगह दूसरे वनडे में प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में चुना गया है। कृष्णा ने अपने करियर में अब तक 15 वनडे खेले हैं। इस दौरान 15 पारियों में उन्होंने 24.65 की औसत और 5.28 की इकॉनमी से 26 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/12 विकेट का रहा है।