Page Loader
आयरलैंड बनाम भारत: दूसरे टी-20 में बुमराह के पास होगा अश्विन-पांड्या को पछाड़ने का मौका 
पहले टी-20 में जसप्रीत बुमराह ने लिए थे 2 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@Jaspritbumrah93)

आयरलैंड बनाम भारत: दूसरे टी-20 में बुमराह के पास होगा अश्विन-पांड्या को पछाड़ने का मौका 

Aug 20, 2023
03:23 pm

क्या है खबर?

डबलिन के 'द विलेज' मैदान पर आज भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में आज जहां उनकी नजर सीरीज अपने नाम करने पर होगी, वहीं मेजबान टीम 1-1 की बराबरी करना चाहेगा। दूसरे टी-20 में जसप्रीत बुमराह स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पांड्या को पछाड़कर टी-20 में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं।

आंकड़े

बुमराह और अश्विन ने लिए हैं 72-72 विकेट

बुमराह ने 61 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 60 पारियों में 20 की औसत और 6.61 की इकॉनमी से 72 विकेट चटकाए हैं। अश्विन ने 65 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 23.22 की औसत से 72 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.90 की रही। हार्दिक ने 92 टी-20 की 81 पारियों में 26.71 की औसत और 8.16 की इकॉनमी से 73 विकेट झटके हैं। दूसरे मैच में बुमराह 2 विकेट अपने नाम करते हैं तो वह अश्विन और हार्दिक को पछाड़ देंगे।

प्रदर्शन

चहल ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट

टी-20 अंतराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं। उन्होंने 80 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 79 पारियों में 25.09 की औसत और 8.19 की इकॉनमी से 96 विकेट झटके हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। उन्होंने 87 मैच की 86 पारियों में 23.10 की औसत और 6.96 की इकॉनमी से 90 विकेट अपने नाम किए हैं। सूची में 5वें नंबर पर कुलदीप यादव हैं, जिन्होंने 32 मुकाबलों में 52 विकेट लिए हैं।