Page Loader
जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को क्यों नहीं मिली भारतीय टीम में जगह? सामने आया कारण
जसप्रीत बुमराह लंबे समय से हैं टीम से बाहर (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को क्यों नहीं मिली भारतीय टीम में जगह? सामने आया कारण

Dec 28, 2022
01:05 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित हो गई है। जसप्रीत बुमराह की वापसी का इंतजार और लंबा हुआ तो वहीं ऋषभ पंत को टीम से बाहर होना पड़ा है। क्रिकइंफो के अनुसार, बुमराह ने चोट से अपनी रिकवरी पूरी कर ली है, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें थोड़ा और समय देने के लिए टीम में नहीं चुना है। वहीं पंत को स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी भेजा गया है।

वापसी

लंबा हुआ बुमराह के लिए वापसी का इंतजार

बुमराह के लिए 2022 बहुत अच्छा नहीं रहा जिसमें वह लगातार चोटिल होते रहे। चोट के कारण ही उन्होंने टी-20 विश्व कप भी मिस किया था और सितंबर के बाद से क्रिकेट नहीं खेले हैं। मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज खेली जानी है और संभवतः इसीलिए बुमराह को अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। पंत ने इस साल सबसे अधिक 44 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं तो इसके बाद उन्हें जरूरी ब्रेक दिया गया है।