ISL 2018-19 मैच 55: जमशेदपुर बनाम दिल्ली डायनामोज, टीम न्यूज, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो
इंडियन सुपर लीग (ISL) में आज शाम जमशेदपुर FC अपने घर में दिल्ली डॉयनामोज को होस्ट करेगा। अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी दिल्ली के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। चार ड्रॉ और छह हार के साथ दिल्ली अंक तालिका में सबसे नीचे है। पिछले चार मुकाबलों में से दो ड्रॉ, एक जीत और एक हार के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद जमशेदपुर का लक्ष्य इस मैच से पूरे तीन अंक हासिल करना होगा।
जीत की तलाश में होगी जमशेदपुर
जमशेदपुर FC के लिए यह सीजन औसत रहा है। टीम ने केवल तीन जीत हासिल की और सात ड्रॉ खेले हैं। लेकिन इस सीजन केवल एक मुकाबला गंवाने वाली जमशेदपुर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद है। जमशेदपुर के पिछले दो मुकाबले लगातार ड्रॉ रहे थे और पिछले चार मैचों में टीम को केवल एक जीत नसीब हुई है। जीत के साथ सीजन की शुरूआत करने के बाद टीम ने लगातार ड्रॉ मैच खेले हैं।
टीम न्यूज और फॉर्म
दिल्ली डायनामोज के लिए इस सीजन की शुरूआत बेहद खराब रही है। टीम ने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। अगर सबसे ज्यादा किसी ने निराश किया है तो वो दिल्ली का डिफेंस है, जिसने कई आसान गोल होने दिए हैं। केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ पिछला मैच ड्रॉ खेलने वाली जमशेदपुर के लिए टिम कहिल, माइकल सूसाइराज और कैल्विन काल्वो पर अटैक की जिम्मेदारी होगी।
संभावित एकादश और टीवी इंफो
दिल्ली डॉयनमोड FC: अल्बीनो गोम्स, प्रीतम कोटाल, नरायण दास, मार्टी क्रेस्पी, गियानी जुइवेर्लून, बिक्रमजीत सिंह, मार्कस तेबार, रेने मिह्लिक, नंधाकुमार, लालिन्जुआला छांग्टे, एड्रिया कार्मोना। जमशेदपुर FC: सुब्रता पॉल, प्रतीक चौधरी, टिरी, बिकास जैरू, रॉबिन गुरुंग, मारियो आर्क्वेस, पाब्लो मोर्गाडो, कार्लोस काल्वो, मेमो, जेरी, टिम कहिल। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। हॉटस्टार और जियो टीवी एप पर मैच को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
पुणे ने गोवा को हराया
बीती रात खेले गए ISL मुकाबले में FC पुणे सिटी ने FC गोवा को 2-0 से हरा दिया। पहले हाफ में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। 74वें मिनट में मार्सेलीनियो ने लगभग 30 यार्ड की दूरी से शानदार गोल दागा और पुणे को बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ के अंतिम मिनट में पुणे को पेनल्टी मिली, जिस पर स्टैंकोविच ने गोल दागकर पुणे को 2-0 से जीत दिला दी।