Page Loader
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने डेल स्टेन की जगह जेम्स फ्रैंकलिन को बनाया गेंदबाजी कोच
सनराइजर्स हैदराबाद ने जेम्स फ्रैंकलिन को बनाया अपना गेंदबाजी कोच (तस्वीर: एक्स/@srhfansofficial)

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने डेल स्टेन की जगह जेम्स फ्रैंकलिन को बनाया गेंदबाजी कोच

Mar 02, 2024
08:59 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इसको लेकर सभी टीमों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इस सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन की जगह न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। वह अब टीम के मुख्य कोच डेनियल विटोरी के साथ काम करेंगे और टीम का प्रदर्शन सुधारने का प्रयास करेंगे।

कारण

SRH ने क्यों बदला गेंदबाजी कोच?

ESPN क्रिकइंफो के अनुसार, साल 2022 में SRH से बतौर गेंदबाजी कोच जुड़ने वाले स्टेन ने व्यक्तिगत कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में SRH प्रबंधन ने आनन-फानन में विटोरी की सहमति से फ्रैंकलिन को उनकी जगह गेंदबाजी कोच बनाया है। फ्रैंकलिन का IPL में बतौर कोचिंग स्टाफ यह पहला कार्यकाल होगा। इससे पहले वह साल 2011 और 2012 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए IPL में बतौर खिलाड़ी शामिल हुए थे।

अनुभव

फ्रैंकलिन को विटोरी के साथ काम करने का है अनुभव

विटोरी और फ्रैंकलिन की जोड़ी इससे पहले मिडिलसेक्स (काउंटी क्रिकेट) और बर्मिंघम फीनिक्स (द हंड्रेड) दोनों में एक साथ काम कर चुकी है। फ्रेंकलिन ने डरहम में मुख्य कोच के रूप में भी काम किया है और वह वर्तमान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ बतौर सहायक कोच जुड़े हुए हैं। अब इन दोनों पर टीम से बेहतर परिणाम निकालने की जिम्मेदारी होगी, क्योंकि पिछले सीजन SRH टीम 8वें स्थान पर रही थी।

जानकारी

ये हैं SRH के प्रमुख गेंदबाज

SRH के पास भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, मार्को येन्सन, उमरान मलिक, टी नटराजन, फजलहक फारूखी, जयदेव उनादकट और आकाश सिंह जैसे तेज गेंदबाज हैं। स्पिनरों में वनिंदु हसरंगा, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद शामिल हैं। फ्रैंकलिन को इनके साथ काम कर बेहतर परिणाम निकालने होंगे।