
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 950 विकेट पूरे करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने सभी प्रारूपों में कुल 949 विकेट लिए थे।
इसके साथ ही एंडरसन अब क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल तेज गेंदबाज हो गए हैं।
उनके रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
आंकड़े
टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
2003 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले एंडरसन के अब 27.18 की औसत से सभी प्रारूपों में कुल 951 विकेट हैं।
इनमें से 664 विकेट टेस्ट क्रिकेट में आए हैं। उन्होंने 2015 के बाद से सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखा है।
वह 600 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज हैं।
इसके अलावा एंडरसन के नाम वनडे क्रिकेट में 269 विकेट हैं। वह वनडे में भी सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले इंग्लिश गेंदबाज हैं।
क्या आप जानते हैं?
न्यूजबाइट्स प्लस
एंडरसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 900 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते इंग्लिश गेंदबाज हैं। उन्होंने मैक्ग्रा (949) को पीछे छोड़ा है जबकि उनसे आगे मुरलीधरन (1,347), वॉर्न (1,001) और अनिल कुंबले (956) हैं।
उपलब्धि
100 घरेलू टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने एंडरसन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया दूसरा टेस्ट एंडरसन का अपने घर पर 100वां टेस्ट था।
वह किसी देश में 100 टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
इस साल की शुरुआत में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने भारत में 94 टेस्ट खेले।
इस सूची में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने अपने घर पर 92 टेस्ट खेले हैं।
एंडरसन बनाम दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज
एंडरसन ने दूसरे टेस्ट में एक और महत्वपूर्ण रिकॉर्ड तोड़ा।
वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट लेने वाले एकमात्र इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने प्रोटियाज टीम के खिलाफ अपना 28वां टेस्ट खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एंडरसन का औसत 30.45 है, वह चार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं
सिडनी बार्न्स (83) और स्टुअर्ट ब्रॉड (82) इस सूची में एंडरसन से नीचे आते हैं।
फाइव विकेट हॉल
टेस्ट में छठे सबसे अधिक फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज हैं एंडरसन
टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन (32) छठे सबसे अधिक बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एंडरसन से अधिक बार यह कारनामा मुथैय्या मुरलीधरन (67), शेन वॉर्न (37), सर रिचर्ड हैडली (36), अनिल कुंबले (35) और रंगना हेराथ (34) ने किया है।
बतातें चले कि एंडरसन 30 से अधिक बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले हैडली के बाद केवल दूसरे तेज गेंदबाज हैं।