Page Loader
घरेलू मैदान पर 100 टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने जेम्स एंडरसन, जानें आंकड़े
टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं एंडरसन (तस्वीर: ट्विटर/ICC)

घरेलू मैदान पर 100 टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने जेम्स एंडरसन, जानें आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Aug 26, 2022
01:03 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। एंडरसन इंग्लैंड में 100 टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैदान में उतरते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। टेस्ट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज एंडरसन 40 की उम्र पूरी करने के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

एंडरसन इंग्लैंड में 100 टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उनके बाद अपने घर में सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 200 में से 94 टेस्ट भारत में खेले हैं।

करियर

शानदार रहा है एंडरसन का करियर

जेम्स एंडरसन ने 26.33 की औसत के साथ 6661 टेस्ट विकेट लिए हैं। उन्होंने 32 बार पारी में पांच या उससे अधिक और तीन बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। एंडरसन ने इंग्लैंड में 421 विकेट लिए हैं। घरेलू मैचों में उन्होंने 24 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने अवे टेस्ट में 31.62 की औसत से 216 विकेट लिए हैं। उन्होंने न्यूट्रल वेन्यू पर 22 विकेट लिए हैं।

फाइव विकेट हॉल

टेस्ट में छठे सबसे अधिक फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज हैं एंडरसन

टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन (32) छठे सबसे अधिक बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एंडरसन से अधिक बार यह कारनामा मुथैय्या मुरलीधरन (67), शेन वॉर्न (37), सर रिचर्ड हैडली (36), अनिल कुंबले (35) और रंगना हेराथ (34) ने किया है। गौरतलब है कि एंडरसन 30 से अधिक बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले हैडली के बाद केवल दूसरे तेज गेंदबाज हैं।

रिकॉर्ड

टेस्ट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं एंडरसन

एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज और कुल मिलाकर तीसरे गेंदबाज हैं। एंडरसन से अधिक टेस्ट विकेट शेन वॉर्न (708) और मुथैय्या मुरलीधरन (800) के नाम हैं। इंग्लिश दिग्गज ने 171वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। टेस्ट में एंडरसन सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उनके बाद ग्लेन मैक्ग्राथ (563) टेस्ट में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।