वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लिश टीम घोषित, ब्रॉड-एंडरसन हुए बाहर
क्या है खबर?
इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। इस टीम में दिग्गज तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को जगह नहीं दी गई है।
एशेज सीरीज में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद सीनियर खिलाड़ियों को टीम से निकाला गया है।
हालांकि, कार्यवाहक डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट एंड्रयू स्ट्रॉस ने साफ किया है कि इन दिग्गजों के लिए वापसी के दरवाजे खुले हैं।
प्रदर्शन
एशेज में ऐसा रहा था दोनों दिग्गजों का प्रदर्शन
एशेज में खेले तीन मैचों में एंडरसन ने 23.38 की औसत के साथ आठ विकेट लिए थे। 2020 की शुरुआत से लेकर अब तक एंडरसन ने 22 की औसत बनाए रखी है। दूसरी ओर ब्रॉड ने एशेज के तीन मैचों में 26 की औसत के साथ 13 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने एक बार पारी में पांच विकेट भी लिया था।
इंग्लिश कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने ब्रॉड तथा एंडरसन का सही से उपयोग नहीं किया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
एशेज दौरे पर जाने वाले छह अन्य खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर किया गया है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए डेविड मलान, डॉम बेस, सैम बिलिंग्स, रोरी बर्न्स, जोस बटलर और हसीब हमीद को टीम में जगह नहीं मिली है।
इस्तीफा
इंग्लैंड के लिए एशेज के बाद लगातार हुए हैं इस्तीफे
एशेज के बाद डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट एश्ले जाइल्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद एंड्रयू स्ट्रॉस ने अंतरिम रूप से उनको रिप्लेस किया है। इसके बाद हेडकोच क्रिस सिल्वरवुड ने भी अपना पद छोड़ दिया था। सिल्वरवुड के बाद असिस्टेंट कोच ग्राहम थोर्पे ने भी इस्तीफा दिया था।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए लिए पूर्व दिग्गज कप्तान पॉल कोलिंगवुड को इंग्लैंड का हेडकोच बनाया गया है।
मौका
इन खिलाड़ियों को दिया गया है मौका
डरहम के ओपनिंग बल्लेबाज एलेक्स लीस और यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर को पहली बार इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है। अनकैप्ड खिलाड़ियों शाकिब महमूद और मैट पर्किंसन को भी टीम में शामिल किया गया है।
अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स को दोबारा टीम में बुलाया गया है। वेस्टइंडीज दौरे पर वह विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद रहने वाले हैं। 123 फर्स्ट-क्लास मैच खेल चुके फोक्स ने पिछले साल मार्च में आखिरी टेस्ट खेला था।
जानकारी
वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम
जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, जैक क्रॉली, मैथ्यू फिशर, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, एलेक्स लीस, शाकिब महमूद, क्रेग ओवर्टन, मैथ्यू पर्किंसन, ओली पोप, ओली रॉबिंसन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
शेड्यूल
08 मार्च से शुरु होगी टेस्ट सीरीज
वेस्टइंडीज में 3-2 से टी-20 सीरीज गंवाने के बाद अब इंग्लैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 01 मार्च से इंग्लिश टीम चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।
इसके बाद 08 मार्च से पहला टेस्ट एंटीगा में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 16 मार्च से बारबाडोस में तो वहीं 24 मार्च से तीसरा टेस्ट ग्रेनाडा में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के लिए फिलहाल किसी भी देश ने अपनी टीम घोषित नहीं की है।