वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के अंतरिम कोच बने पॉल कोलिंगवुड
इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वेस्टइंडीज में होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए पॉल कोलिंगवुड को अपना अंतरिम कोच बनाया है। हाल ही में वेस्टइंडीज में खेली गई टी-20 सीरीज के दौरान भी कोलिंगवुड कोच की भूमिका में नजर आए थे। कोलिंगवुड फिलहाल बारबाडोस में अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं और 25 फरवरी को टीम के आने पर उनके साथ जुड़ेंगे। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
इस मौके के लिए काफी ज्यादा खुश हूं- कोलिंगवुड
कोलिंगवुड ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह टीम की अगुवाई करने के लिए काफी खुश हैं और इसके लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "एशेज की निराशा के तुरंत बाद वेस्टइंडीज में चुनौतीपूर्ण टेस्ट सीरीज खेलने से हमें खुद को दोबारा तैयार करने का अच्छा मौका मिलेगा। इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना सबसे बड़ा सम्मान है। जो रूट और बेन स्टोक्स दोनों ही टीम को आगे ले जाने के लिए उत्सुक हैं।"
पिछले हफ्ते ही कोच सिल्वरवुड ने दिया था इस्तीफा
पिछले हफ्ते ही क्रिस सिल्वरवुड ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। सिल्वरवुड ने पद छोड़ने के बाद कहा था, "पिछले दो साल बहुत चुनौती भरे रहे हैं, लेकिन मैंने टीम के साथ और रूट व मोर्गन के साथ काम करके वास्तव में अपने समय का आनंद लिया है। मैं अच्छी यादों के साथ जा रहा हूं और अब मैं अपने परिवार के साथ घर पर कुछ समय बिताने और अगले अध्याय को अपनाने के लिए उत्सुक हूं।"
ये लोग भी दे चुके हैं अपने पदों से इस्तीफा
सिल्वरवुड से पहले डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट एश्ले जाइल्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद एंड्रयू स्ट्रॉस ने अंतरिम रूप से उनको रिप्लेस किया है। इसके अलावा असिस्टेंट कोच ग्राहम थोर्पे भी अपना पद छोड़ चुके हैं। एशेज में एक भी मैच नहीं जीत पाने के बाद इंग्लैंड की टीम मुश्किल में पड़ी थी। सपोर्ट स्टॉफ के अलावा टेस्ट कप्तान जो रूट की कप्तानी पर भी सवाल उठे हैं।
08 मार्च से शुरु होगी टेस्ट सीरीज
वेस्टइंडीज में 3-2 से टी-20 सीरीज गंवाने के बाद अब इंग्लैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 01 मार्च से इंग्लिश टीम चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद 08 मार्च से पहला टेस्ट एंटीगा में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 16 मार्च से बारबाडोस में तो वहीं 24 मार्च से तीसरा टेस्ट ग्रेनाडा में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के लिए फिलहाल किसी भी देश ने अपनी टीम घोषित नहीं की है।