LOADING...
IPL 2020: UAE जाने से पहले टीम के चेन्नई कैंप में हिस्सा नहीं लेंगे रविंद्र जडेजा

IPL 2020: UAE जाने से पहले टीम के चेन्नई कैंप में हिस्सा नहीं लेंगे रविंद्र जडेजा

लेखन Neeraj Pandey
Aug 13, 2020
12:48 pm

क्या है खबर?

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने 21 अगस्त को दुबई के लिए निकलने से पहले चेन्नई में छह दिन का कैंप लगाने का विचार किया है। इस कैंप में मुख्यतः फिटनेस संबंधी चीजों पर काम किया जाएगा और इसमें टीम के सभी प्रमुख खिलाड़ी शामिल होंगे। हालांकि, स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा निजी कारणों से कैंप का हिस्सा नहीं बनेंगे। जडेजा 21 अगस्त को फ्लाइट लेने के लिए समय से पहुंच जाएंगे।

क्या आप जानते हैं?

15-20 अगस्त के बीच होगा CSK का कैंप

CSK ने दुबई के लिए रवाना होने से पहले 15 अगस्त से 20 अगस्त तक छह दिनों का कंडिशनिंग कैंप लगाने का निर्णय लिया है। इस कैंप में फिटनेस पर ज़्यादा फोकस होगा और क्रिकेटिंग प्रैक्टिस पर भी थोड़ा काम किया जाएगा।

कारण

निजी कारणों से नहीं आ सकेंगे जडेजा

ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने जडेजा के नहीं आने के पीछे उनके कुछ निजी कारण बताए हैं। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस छह दिन के कैंप में कोचिंग स्टॉफ से केवल गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी ही मौजूद होंगे। विश्वनाथन ने बताया कि तमिलनाडु सरकार ने उन्हें लिखित में अनुमति मिल गई है।

Advertisement

अन्य सदस्य

21 अगस्त को दुबई में टीम से जुड़ सकते हैं हेडकोच और असिस्टेंट कोच

हेडकोच स्टीफन फ्लेमिंग और असिस्टेंट कोच माइकल हसी 22 अगस्त को सीधे दुबई में टीम के साथ जुड़ेंगे। फाफ डू प्लेसी और लुंगी न्गीदी एक सितंबर के बाद ही टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। दक्षिण अफ्रीका से टीम के तीसरे खिलाड़ी इमरान ताहिर कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे। बैकरूम स्टॉफ के कुछ सदस्य 21 अगस्त को ही दुबई में टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

Advertisement

तैयारी

10 नेट गेंदबाजों को लेकर UAE जाएगी CSK

अपनी तैयारियों को सुचारू रूप से करने के लिए CSK 10 नेट्स गेंदबाजों को UAE लेकर जाने की तैयारी कर रही है। विश्वनाथन ने PTI से कहा हाल ही में कहा था, "यदि सबकुछ ठीक रहा तो हम प्रैक्टिस सेशन के लिए लगभग 10 गेंदबाजों को UAE ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। वे टीम की मदद करेंगे और टूर्नामेंट शुरु होने तक टीम के साथ रहेंगे।"

IPL 2020

19 सितंबर से शुरु होगा IPL, BCCI को स्पॉन्सर की तलाश

IPL 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में किया जाएगा और पहली बार फाइनल रविवार की बजाय वीकडे पर खेला जाएगा। गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन बृजेश पटेल ने भारत सरकार की लिखित अनुमति मिलने का खुलासा कर दिया है और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को भी लिखित कागजात दे दिए गए हैं। वीवो के इस सीजन से हट जाने के बाद फिलहाल BCCI टाइटल स्पॉन्सर की खोज कर रही है।

Advertisement