जैक कैलिस ने की भविष्यवाणी, वनडे विश्व कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाएगा ये बल्लेबाज
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के दिग्गज जैक कैलिस ने भविष्यवाणी की है कि वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान जोस बटलर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे। कैलिस के अनुसार, बटलर के पास जिस तरह की बल्लेबाजी प्रतिभा है, उसे देखते हुए इस आक्रामक क्रिकेटर को भारतीय परिस्थितियों को पसंद करना चाहिए। इस बार वनडे विश्व कप भारत में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी।
बटलर एक शानदार कप्तान- कैलिस
कैलिस ने कहा, "बटलर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे। मैं इंग्लैंड के अच्छे विश्व कप के साथ-साथ भारतीय परिस्थितियों में भी उसे पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि वह एक ऐसा व्यक्ति होगा जो सबसे अलग होगा।" उन्होंने कहा, "बटलर एक शानदार कप्तान हैं। मैं खिलाड़ी की गुणवत्ता को भी महसूस करता हूं। वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। इंग्लैंड टीम में एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में उनकी भूमिका उनकी सफलता का अभिन्न अंग है।"
वनडे में बटलर का प्रदर्शन
बटलर ने 165 वनडे की 138 पारियों में 41.49 की औसत और 117.97 की स्ट्राइक रेट से 4,647 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक और 11 शतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 162 रन है।