Page Loader
ख्वाज़ा के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करना बेहद मुश्किल होगा- रिकी पोंटिंग

ख्वाज़ा के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करना बेहद मुश्किल होगा- रिकी पोंटिंग

लेखन Neeraj Pandey
May 18, 2020
04:52 pm

क्या है खबर?

बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के लिए फिलहाल का समय सही नहीं चल रहा है। एशेज 2019 के बाद से लगातार टेस्ट टीम के लिए अनदेखा किए जा रहे ख्वाजा को हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया था। भले ही ख्वाज़ा को अपनी वापसी का भरोसा है, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि टेस्ट टीम में ख्वाज़ा की वापसी काफी मुश्किल होगी।

बयान

मुश्किल होगी ख्वाजा की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी- पोंटिंग

ABC Grandstand के साथ बातचीत के दौरान पोंटिंग ने कहा कि ख्वाजा के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करना काफी मुश्किल होगा। उन्होंने आगे कहा, "मैं उस्मान ख्वाजा को काफी पसंद करता हूं। ख्वाजा के डेब्यू करने के बाद से मैं उनके साथ पिछले 10 साल से जुड़ा हूं और मैं उनसे लगातार बात करता हूं। मैंने हमेशा महसूस किया है कि वह काफी बेहतरीन खिलाड़ी है, लेकिन शायद हमें उनका बेस्ट नहीं देखने को मिला।"

बयान

निरंतरता नहीं दिखा सके ख्वाजा- पोंटिंग

पोंटिंग ने आगे कहा, "हमने उनके टैलेंट की परछाई देखी, कुछ अच्छी पारियां देखी, लेकिन हम उतने बेहतरीन निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को नहीं देख सके जैसी कि मैंने उनके लिए उम्मीद की थी।"

प्रदर्शन

लगातार खराब रहा ख्वाज़ा का हालिया प्रदर्शन

2018-19 सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले ख्वाजा का फॉर्म सभी फॉर्मेट में खराब हो गया। एशेज 2019 में छह टेस्ट पारियों में वह केवल 20.33 की औसत के साथ केवल 122 रन बना सके। 2019 विश्वकप में भी ख्वाजा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और नौ मैचों में 35.11 की औसत के साथ केवल 316 रन ही बना सके। मार्च 2019 से ख्वाजा 17 इंटरनेशनल मैचों में 35.50 की औसत के साथ 710 रन बना सके हैं।

टॉप-6

खुद को ऑस्ट्रेलिया के टॉप-6 बल्लेबाजों में से एक मानते हैं ख्वाजा

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में जारी की गई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ख्वाजा को शामिल नहीं किया था। हालांकि, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलने के बावजूद ख्वाजा खुद को ऑस्ट्रेलिया के टॉप-6 बल्लेबाजों में से एक मानते हैं। फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू के दौरान ख्वाजा ने कहा था वह अपने देश के सबसे बेहतरीन स्पिन खेलने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। ख्वाजा ने कहा था कि वह वापसी के लिए बेताब हैं।