भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने को लेकर क्या बोले जसप्रीत बुमराह?
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कहना है कि यदि उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी करने का मौका मिलता है तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी। विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के दो दिन बाद ही बुमराह ने यह बात कही है।
फिलहाल तो केएल राहुल और रोहित शर्मा को इस पद के लिए सबसे आगे माना जा रहा है, लेकिन बुमराह को भी इस लिस्ट से बाहर नहीं रखा जा सकता है।
बयान
भारतीय टीम को लीड करना होगी गर्व की बात- बुमराह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने कप्तानी पर अपने विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा, "मैं हर तरीके से टीम में योगदान देने के लिए तैयार हूं। चाहे यह किसी पद पर हो या अन्य तरीके से। यदि मुझे मौका दिया जाता है तो यह गर्व की बात होगी, लेकिन यदि मौका नहीं भी मिलता है तो मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ टीम के लिए काम करने की कोशिश करूंगा।"
जानकारी
वनडे सीरीज में उप-कप्तान होंगे बुमराह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में बुमराह टीम के उप-कप्तान होंगे। चोट के कारण दौरे से बाहर होने वाले रोहित शर्मा की जगह राहुल वनडे टीम के कप्तान होंगे।
करियर
अब तक शानदार रहा है बुमराह का टेस्ट करियर
बुमराह तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज बन चुके हैं। लगभग छह साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में वह 27 टेस्ट खेल चुके हैं। अब तक उन्होंने 22.86 की शानदार औसत के साथ 113 टेस्ट विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने सात बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं।
86 रन देकर नौ विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अपने 109 टेस्ट विकेट विदेश में लिए हैं।
विकल्प
फिलहाल रोहित और राहुल हैं कप्तानी के लिए पहली पसंद
अगला भारतीय टेस्ट कप्तान बनने के लिए रोहित सबसे आगे चल रहे हैं। हाल ही में उन्हें लिमिटेड ओवर्स टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हमेशा उन्हें कप्तान बनाने पर जोर दिया है जो लंबे समय तक इस पद पर रह सकें।
रोहित की उम्र और लिमिटेड ओवर्स में बड़े टूर्नामेंट्स को देखते हुए बोर्ड टेस्ट में राहुल को नया कप्तान बना सकती है।
ऋषभ पंत
पंत के नाम पर भी हो सकता है विचार
पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि ऋषभ पंत को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जानी चाहिए। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी गावस्कर की बात से सहमति जताई है।
दोनों दिग्गजों का मानना है कि पंत खेल को अच्छे से समझते हैं और उनके पास इस पद पर लंबे समय तक बने रहने के लिए पर्याप्त समय भी है। पंत टेस्ट टीम का अटूट हिस्सा बन चुके हैं।