IPL 2024 की नीलामी में इन खिलाड़ियों को खरीददार मिलना होगा काफी मुश्किल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग है। इसमें दुनियाभर से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने आते हैं। चूंकि IPL सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी लीगों में से एक है, इसलिए खिलाड़ी टूर्नामेंट की 10 फ्रेंचाइजी में से किसी एक में जगह बनाने के लिए दौड़ लगाते हैं। कई बार खिलाड़ी प्रदर्शन गिरावट के कारण नीलामी में नहीं बिक पाते हैं। IPL 2024 नीलामी से पहले उन चुनिंदा खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो बिना बिके रह सकते हैं।
जो रूट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट पिछले IPL सीजन में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। रूट ने अपने डेब्यू सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से केवल 3 मैच खेले और इसमें वह 10 की बेहद साधारण औसत के साथ सिर्फ 10 रन ही बना पाए थे। उन्हें टेस्ट प्रारूप का खिलाड़ी माना जाता है और इसलिए आगामी IPL नीलामी में उन्हें कोई खरीदार न मिलने की संभावना है।
दिनेश कार्तिक
अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पिछले साल सबसे कम क्रिकेट खेला है और वह कमेंट्री करते हुए ज्यादा नजर आए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए IPL 2023 सीजन काफी निराशाजनक रहा था। पूरे टूर्नामेंट में वह एक अर्धशतक तक जमाने को तरस गए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हुए वह 13 मैचों में 11.67 की साधारण औसत के साथ केवल 140 रन बना पाए थे।
मनीष पांडे
मनीष पांडे IPL इतिहास में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। किसी समय वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन खराब रहा था। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से खेलते हुए पिछले संस्करण में 10 मैचों में 17.78 की बेहद कमजोर औसत के साथ सिर्फ 160 रन बनाए थे। इससे पूर्व 2022 संस्करण में भी वह 6 मैचों में 14.67 की औसत से केवल 88 रन ही बना पाए थे।
लिटन दास
बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे। नीलामी के पहले चरण में अनसोल्ड रहने के बाद KKR ने उन्हें बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा था। वह 1 मैच में 4 रन बना पाए थे। KKR के पास शीर्ष क्रम के स्लॉट में कई विकल्प होने के कारण दास को भी टीम द्वारा रिलीज किया जा सकता है। परिस्थितियों को देखते हुए वह नीलामी में बिना बिके रह सकते हैं।
यश दयाल
तेज गेंदबाज यश दयाल को पिछले सीजन में KKR के बल्लेबाज रिंकू सिंह द्वारा एक ओवर में 5 छक्के खाने के लिए याद किया जाता है। दयाल ने 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) के साथ अपने करियर की अच्छी शुरुआत की और 9 मैचों में 11 विकेट लिए थे। हालांकि, IPL 2023 में उनका प्रदर्शन (5 मैच, 2 विकेट) निराशाजनक रहा था। पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें नीलामी में कोई खरीददार न मिलने की संभावना है।