
IPL 2024 की नीलामी में इन बड़े सितारों को खरीददार मिलना मुश्किल
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2024 में आयोजित होने वाले अगले संस्करण के लिए नीलामी प्रक्रिया 19 दिसंबर को दुबई में होगी।
IPL गवर्निंग काउंसिल ने इस बार सभी टीमों के पर्स में 5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके बाद टीमों का कुल बजट 100 करोड़ रुपये हो गया है।
आगामी नीलामी में कुछ बड़े सितारे ऐसे भी नजर आ रहे हैं जिन्हें खरीददार मिलने में मुश्किल हो सकती है।
आइए उनके बारे में जानते हैं।
#1
मोहम्मद नबी
मोहम्मद नबी एक दशक से भी अधिक समय से अफगानिस्तान की सफेद गेंद वाली टीमों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं।
हालांकि, हाल के दिनों में टी-20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ कमजोर पड़ा है। इसी कारण वह IPL 2023 की नीलामी में भी बिना बिके रहे थे।
इस बार उन्होंने 1.5 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर अपना पंजीकरण कराया है।
कई स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर उपलब्ध होने के कारण, इस बार भी नबी का बिकना मुश्किल है।
#2
आदिल राशिद
अनुभवी आदिल राशिद साल 2015 से सफेद गेंद क्रिकेट में इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर हैं।
उनके खाते में भले ही 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हो, लेकिन IPL में वह कोई छाप नहीं छोड़ सके हैं।
इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 3 IPL मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए हैं, जबकि उनकी इकोनॉमी 9 से अधिक रही है।
नीलामी में कई स्थानीय स्पिनर कम कीमत पर उपलब्ध होंगे, ऐसे में शायद ही कोई राशिद पर बोली लगाएगा।
#3
क्रिस जॉर्डन
इस सूची में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन भी शामिल हैं।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने IPL में 34 मैचों में सिर्फ 30 विकेट लिए हैं और उनकी इकोनॉमी 9.61 की रही है।
पहले वह डेथ ओवर्स के विशेषज्ञ माने जाते थे, लेकिन हाल के वर्षों में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा है।
जॉर्डन ने अपना आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये निर्धारित किया। इतनी कीमत पर उन्हें खरीददार मिलना मुश्किल होगा।
#4
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टूर्नामेंट में 100 से अधिक मैच खेले हैं।
पिछले कुछ वर्षों में ओवरऑल टी-20 प्रारूप में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है।
ज्यादातर टीमों का शीर्ष क्रम तय हो चुका है ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि स्मिथ को कोई बोली नहीं मिलेगी।
स्मिथ ने अपना आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये रखा है जिस लिहाज से बोली लगना मुश्किल है।
#5
डेविड मलान
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डेविड मलान इंग्लैंड की वनडे और टी-20 टीमों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज का टी-20 में औसत 36.28 का और स्ट्राइक रेट 132.49 का रहा है।
हाल के दिनों में उन्हें बल्ले से संघर्ष करना पड़ा है। ऐसे में कोई फ्रेंचाइजी उन पर भरोसा जताएगी ऐसी संभावना कम ही नजर आ रही है।
मलान ने अपनी पंजीकर 1.5 करोड़ रुपये के आधार मूल्य के तहत करवाया है।
रिपोर्ट
नीलामी के लिए 1,166 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण
नीलामी के लिए पंजीकरण कराने वाले 1,166 खिलाड़ियों में से 830 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 336 विदेशी खिलाड़ी हैं।
विशेष रूप से सूची में 212 कैप्ड खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, जबकि 909 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं।
इसके अलावा 45 एसोसिएट खिलाड़ियों ने लीग में अपना भाग्य आजमाने का निर्णय लिया है।
भले ही 1,166 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, लेकिन केवल 77 स्लॉट भरे जाने हैं, जिनमें से अधिकतम 30 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।