क्रिकेट में आपके पास 'गॉडफादर' है तो पड़ता है काफी ज़्यादा प्रभाव- हर्षल पटेल
क्या है खबर?
29 वर्षीय हर्षल पटेल पिछले साल हरियाणा के कप्तान बने थे और उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट के बीच से ही हटना पड़ा था। हालांकि, इस बार यदि IPL होगा तो उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के लिए ज़्यादा मैच खेलने का मौका मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा उनका कहना है कि क्रिकेट में गॉडफादर होना काफी अंतर पैदा कर सकता है।
बयान
आपके बारे में बात करने वाले का होना फायदा देता है- पटेल
पटेल ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनका प्रचार करने वाला कोई नहीं है और इसी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा, "यदि आपका प्रचार करने वाला कोई है तो इसका असर पड़ता है। लोगों की पसंद और नापसंद होती है और यदि आपके पास कोई है जो आपके बारे में अलग-अलग जगहों पर बात करता है तो इससे आपको काफी फायदा मिलता है।"
पटेल ने यह भी कहा कि उनके पास केवल उनका खेल है।
घरेलू क्रिकेट का सफर
गुजरात के लिए लिस्ट-ए डेब्यू करने के बाद हरियाणा आए पटेल
2008-09 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में पटेल ने गुजरात के लिए अपना लिस्ट-ए डेब्यू किया और 23 विकेट लेने के बाद उन्हें अंडर-19 विश्वकप के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में चुना गया।
किसी मेंटर के नहीं होने के बावजूद पटेल ने 2011-12 में हरियाणा के लिए खेलने का निर्णय लिया।
पटेल ने बताया, "अंडर-19 विश्वकप में अनिरुद्ध चौधरी हमारे मैनेजर थे और उन्होंने ही कहा कि गुजरात में काफी गेंदबाज हैं और तुम हरियाणा के लिए खेलो।"
मौके की तलाश
IPL में बल्ले से मिलना चाहिए और मौका- पटेल
पटेल नौ सीजन से IPL में हैं, लेकिन उन्होंने अब तक केवल 43 मैच ही खेले हैं। अब तक केवल दो ही सीजन ऐसे रहे हैं जिसमें उन्होंने पांच से ज़्यादा मैच खेले हैं।
उन्होंने कहा, "IPL में मुझे बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है। मुझे बल्ले से और मौके चाहिए। यदि आपके पास चार ओवर फेंकने और सातवे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद है।"
पटेल का प्रदर्शन
पिछले सीजन पटेल ने तोड़ा था 36 साल पुराना रिकॉर्ड
पटेल ने पिछले सीजन नौ मैचों में 52 विकेट लिए थे और उन्होंने हरियाणा के लिए एक रणजी सीजन में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का स्पिनर रजिंदर गोयल का 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था।
वह 2019-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
रणजी में ज़्यादातर आठवें नंबर पर खेलते हुए उन्होंने 292 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ओपनिंग करते हुए 374 रन भी बनाए।