
WPL फाइनल: इसी वोंग ने दिल्ली के खिलाफ चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल में मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाज इसी वोंग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए हैं।
वोंग ने अपने 4 ओवर में 42 रन खर्च किए। उन्होंने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में ही दिल्ली को 2 बड़े झटके दे दिए थे।
वोंग ने शफाली वर्मा और एलिस कैप्सी के विकेट अपने पहले ओवर में ही लिए।
प्रदर्शन
इस सीजन अद्भुत रहा है वोंग का प्रदर्शन
वोंग ने इस सीजन खेले 10 मैचों में 14 की अद्भुत औसत के साथ 15 विकेट लिए हैं। इस दौरान वोंग की इकॉनमी 6.46 की रही है। 15 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
इस सीजन उन्होंने 3 मैचों में कम से कम 3 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 130 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 50 से अधिक रन भी बनाए हैं।
रिकॉर्ड
WPL में हैट्रिक लेने वाली इकलौती गेंदबाज हैं वोंग
20 साल की वोंग इस लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली और इकलौती गेंदबाज हैं। उन्होंने यूपी वारियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में ये कमाल किया था। उस मैच में उन्होंने 15 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
वोंग ने पारी के 13वें ओवर में किरन नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एकलेस्टोन को आउट करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की थी। 3 में से 2 विकेट उन्होंने क्लीन बोल्ड के जरिए हासिल किए थे।