Page Loader
ISL 2019-20: आज से शुरु होगा छठा सीजन, जानें मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और Dream 11

ISL 2019-20: आज से शुरु होगा छठा सीजन, जानें मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और Dream 11

लेखन Neeraj Pandey
Oct 20, 2019
03:25 pm

क्या है खबर?

इंडियन सुपर लीग (ISL) के छठे सीजन की शुरुआत आज से होगी। छठे सीजन के पहले मुकाबले में लीग की दो दिग्गज टीमें केेरला ब्लास्टर्स (Kerala Blasters) और ATK आमने-सामने होंगी। कोच्चि के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आज शाम 07:30 बजे से केरला अपने घर में ATK को होस्ट करेगी। जानें इस मुकाबले की खास बातें, खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें और Dream 11.

केरला ब्लास्टर्स

नए खिलाड़ियों के साथ नई शुरुआत करना चाहेगी केरला

केरला ब्लास्टर्स के लिए पिछला सीजन बेहद खराब रहा था और कई बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद उन्हें निराशाजनक सीजन बिताना पड़ा था। हालांकि, इस सीजन के लिए केरला ने कई बड़े खिलाड़ियों को साइन किया है और इस सीजन उन्हें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। कैमरून के स्ट्राइकर रफाएल मेसी बोउली के साथ ही टीम ने कई अच्छे खिलाड़ी साइन किए हैं और उनके पास पहले से भी कई अच्छे खिलाड़ी हैं।

ATK

ATK सुधारना चाहेगी अपना रिकॉर्ड

ATK ने केरला के खिलाफ आखिरी जीत ISL 2016 के फाइनल में हासिल की थी। दोनों टीमें सीजन के पहले मुकाबले में इससे पहले दो बार भिड़ चुकी हैं जिसमें से एक में केरला ने जीत हासिल की थी और एक मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा था। ATK ने इस सीजन के लिए एंटोनियो लोपेज हबास को अपना कोच बनाया है और साथ ही कुछ अच्छे खिलाड़ियों को भी साइन किया है।

मुकाबला

साबित हो सकता है कृष्णा बनाम ओग्बेछे मुकाबला

ATK के पास A-लीग के गोल्डेन बूट विजेता रॉय कृष्णा हैं तो वहीं केरला के पास पिछले सीजन के ISL के संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले ओग्बेछे। दोनों ही खिलाड़ी गोल दागने के लिए जाने जाते हैं और यह मुकाबले इनके आस-पास ही घूम सकता है। इसके अलावा केरला को संदेश झिंगन की कमी खल सकती है जो चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।

Dream 11

Kerala Blasters vs ATK: Dream 11 and TV Info

गोलकीपर: टीपी रेहनेश। डिफेंडर्स: प्रीतम कोटाल, जॉन जॉनसन, जुइवेर्लून और ललरुआथारा। मिडफील्डर्स: एडू गार्सिया, जयेश राणे, मारियो आर्क्वेस, सर्जियो सिडोंछा। स्ट्राइकर्स: रॉय कृष्णा (उप-कप्तान) और बर्थोलेमोव ओग्बेछे (कप्तान)। केरला बनाम ATK मुकाबले को आज शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है। मुकाबले को जियो टीवी एप पर भी देखा जा सकता है।