IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स को एक और झटका, सीजन से बाहर हुए इशांत शर्मा
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स (DC) को एक और झटका लगा है।
टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।
इशांत इस सीजन की शुरुआत से ही चोट से जूझ रहे थे और केवल एक ही मैच खेल सके थे।
बीते सोमवार को DC ने उनके सीजन से बाहर होने की पुष्टि की।
बयान
ट्रेनिंग के दौरान हुआ था इशांत को दर्द- फ्रेंचाइजी
इशांत को शुरुआत में ही पसली में दर्द महसूस हो रहा था और अब खुलासा हुआ है कि उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव हुआ है।
फ्रेंचाइजी ने अपने बयान में कहा, "दुबई में 07 अक्टूबर को ट्रेनिंग सेशन के दौरान गेंदबाजी करते हुए इशांत को बाएं पसली में हल्का दर्द हुआ था। गहन जांच में पता चला कि उन्हें बाएं तरफ अंदर की ओर तिरछी मांसपेशी खिंचाव हुआ है।"
विकल्प
इशांत की जगह कई गेंदबाजों को मौका दे चुकी है DC
DC ने सीजन के पहले मैच में मोहित शर्मा को मौका दिया था और फिर बीच में आवेश खान को भी कुछ मौके दिए गए।
इशांत को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतारा गया था, लेकिन उस मैच में वह प्रभाव नहीं डाल सके थे।
इसके बाद टीम ने उनकी जगह लगातार हर्षल पटेल को मौका दिया है, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके हैं।
पिछला सीजन
पिछले सीजन DC की गेंदबाजी का अहम हिस्सा रहे थे इशांत
इशांत ने पिछले सीजन DC के लिए 13 मैचों में 13 विकेट लिए थे और उनकी इकॉनमी भी 7.58 की रही थी।
2017 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए इशांत छह मैचों में कोई विकेट नहीं ले सके थे।
उस सीजन उनकी इकॉनमी भी 10 के करीब रही थी। इसके बाद 2018 में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था।
2019 सीजन के लिए DC ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था।
जानकारी
चोट के कारण बाहर होने वाले चौथे खिलाड़ी बने इशांत
चोट के कारण इस सीजन से बाहर होने इशांत चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। DC के लिए वह चोट के कारण बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इशांत से पहले अमित मिश्रा अंगुली में चोट लगने के कारण सीजन से बाहर हुए थे।