इशांत शर्मा ने इस स्पेल को बताया अपने करियर का बेस्ट स्पेल
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भले ही लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह भारतीय टीम का अटूट हिस्सा हैं। पिछले कुछ सालों में इशांत ने टेस्ट क्रिकेट में कई बेहतरीन स्पेल फेंके हैं और भारत को विदेशों में भी सफलता दिलाई है। Cricbuzz के साथ एक वीडियो सीरीज़ में इशांत ने अपने सफर और करियर की बेस्ट टेस्ट स्पेल के बारे में बताया है। आइए जानें उन्होंने क्या कुछ कहा।
हवाई चप्पल में की थी इशांत ने ट्रॉयल के लिए गेंदबाजी
इशांत को शुरु से ही क्रिकेट खेलने का शौक था और वह ऐसे स्कूल में दाखिला चाहते थे जहां वह प्रैक्टिस को ज़्यादा समय दे सकें। 11वीं में दाखिले के लिए इशांत को लगभग हर स्कूल ने मना कर दिया था और इसी बीच उन्हें उनके गुरु मिले। गंगा इंटरनेशनल में ट्रेनिंग देने वाले गुरुजी ने इशांत से गेंदबाजी करने को कही और उन्होंने रबर की चप्पलों में ही अपना ट्रॉयल दिया जिसके बाद उन्हें दाखिला मिला।
पोंटिंग को फेंके स्पेल ने मेरा करियर बना दिया, लेकिन लॉर्ड्स स्पेल मेरा करियर बेस्ट- इशांत
इशांत ने कहा कि भले ही 2008 में रिकी पोंटिंग को फेंके स्पेल ने उनका करियर बनाया, लेकिन वह उनके करियर का बेस्ट स्पेल नहीं है। इशांत ने 2014 के इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स में फेंके अपने स्पेल को करियर बेस्ट बताया है। 2014 इंग्लैंड दौरे के दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम लॉर्ड्स में 319 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी थी। इशांत ने सात विकेट लेकर भारत को 95 रनों से मैच जिताया था।
बाल कटवाने के लिए इशांत खूब देते थे जुर्माना
इशांत ने बताया कि 11वीं में उनको को कॉलेज में बाल कटवाने के लिए लगातार क्लास से बाहर किया जाता था और वह रोज बाहर जाकर खड़े हो जाते थे, लेकिन बाल नहीं कटवाते थे। अंडर-19 खेलते समय उनके कोच लालचंद राजपूत काफी कड़ा व्यवहार रखते थे और बाल नहीं कटवाने वालों से जुर्माना लेते थे। इशांत ने वहां भी जुर्माना देना सही समझा, लेकिन अपने लंबे बालों को नहीं कटवाया।
इशांत ने विराट को बताया बेस्ट बल्लेबाज
इशांत से जब पूछा गया कि सचिन और कोहली में बेहतर बल्लेबाज कौन है तो उन्होंने विराट को बेस्ट बल्लेबाज बताया। इसके अलावा उन्होंने अपने बेस्ट कैप्टन के सवाल पर धोनी और कोहली दोनों को ही बेस्ट बताया।
300 टेस्ट विकेट लेने के काफी करीब है इशांत
2007 में टेस्ट डेब्यू करने वाले इशांत अब तक 97 टेस्ट मैचों में 297 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 80 वनडे में 115 और 14 टी-20 में आठ विकेट लिए हैं। इशांत ने भारत के लिए आखिरी वनडे 2016 और आखिरी टी-20 2013 में खेली थी। 300 टेस्ट विकेट पूरा करने वाले इशांत भारत के तीसरे तेज गेंदबाज बनने की कगार पर हैं। इशांत दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL खेलते हैं।