Page Loader
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान चोटिल हुए इशांत शर्मा, उंगली में लगे कई टांके
wtc फाइनल में इशांत ने लिए थे तीन विकेट

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान चोटिल हुए इशांत शर्मा, उंगली में लगे कई टांके

Jun 25, 2021
02:13 pm

क्या है खबर?

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके दाएं हाथ की उंगली में कई टांके लगे हैं। हालांकि, इशांत की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

घटनाक्रम

अपनी ही गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए थे इशांत

एजेस बाउल स्टेडियम में हुए फाइनल में न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान अपनी ही गेंद पर ड्राइव को रोकते समय इशांत के दाहिने हाथ में चोट लग गई थी। गेंद लगने से उनके हाथ से खून बहने लगा था। वहीं ज्‍यादा खून बहने के कारण उन्‍हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया था। बता दें विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने आठ विकेट से उस ऐतिहासिक फाइनल को गंवा दिया था।

बयान

लगभग 10 दिनों में भर जाएंगे टांके

PTI के मुताबिक, इशांत शर्मा के दाहिने हाथ की बीच की दो उंगलियों में टांके लगे हैं। हालांकि, यह बहुत गंभीर नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने PTI से कहा, "लगभग 10 दिनों में टांके बंद हो जाएंगे और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए छह सप्ताह बचे हैं, उनके समय पर ठीक होने की उम्मीद है।" बता दें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरू होनी है।

प्रदर्शन

ऐसा रहा फाइनल में प्रदर्शन

इशांत शर्मा ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में 48 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। उन्होंने कीवी कप्तान केन विलियमसन, सलामी बल्लेबाज डेवोन कोन्वे और मध्यक्रम के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को अपना शिकार बनाया था। जबकि दूसरी पारी में वह एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए थे। दूसरी पारी में उन्‍होंने 6.2 ओवर फेंके, जिसमें उन्‍होंने 3.31 की इकोनॉमी से 21 रन दिए थे।

ब्रेक

लगभग तीन सप्ताह के ब्रेक पर जाएंगे भारतीय खिलाड़ी

भारतीय दल अब लगभग तीन सप्ताह के ब्रेक पर जाएगा। इस दौरान खिलाड़ी अपने परिवार संग घूम सकेंगे। BCCI अधिकारी ने कहा, "कुछ खिलाड़ी टेनिस प्रशंसक हैं और यदि विंबलडन दर्शकों को अनुमति देता है, तो आप उन्हें शो कोर्ट के कुछ मैचों के लिए जाते हुए देख सकते हैं। कुछ लोग इस बात की जांच कर रहे होंगे कि वेम्बली में यूरो खेलों के टिकट उपलब्ध हैं या नहीं।"