चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं इशांत, अश्विन को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में करारी हार मिलने के बाद भारत चौथे टेस्ट से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी गंभीर फैसला ले सकती है। भारत को तीसरे टेस्ट में पारी और 76 रनों से करारी हार मिली थी। अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि तीसरे टेस्ट में प्रभाव नहीं डाल सके इशांत शर्मा चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन को सीरीज में पहली बार मौका मिल सकता है।
तीसरे टेस्ट में प्रभावी नहीं रहे थे इशांत
तीसरे टेस्ट में इशांत प्रभावी नहीं रहे थे और उन्होंने 22 ओवर में 92 रन खर्च करने के बाद कोई विकेट नहीं लिया था। इशांत ने पहला टेस्ट नहीं खेला था, लेकिन दूसरे टेस्ट में पांच विकेट लेकर उन्होंने टीम में बेहतरीन वापसी की थी। सीरीज शुरु होने से पहले फिटनेस की समस्या से परेशान रहने वाले इशांत के अब अंतिम दोनों टेस्ट से बाहर होने की खबरें आ रही हैं।
जडेजा की स्कैन में नहीं है कोई चिंता की बात
तीसरे टेस्ट के दौरान घुटना चोटिल कर बैठने वाले रविंद्र जडेजा की स्कैन में कोई गंभीर बात सामने नहीं आई है। रविचंद्रन अश्विन के चौथा टेस्ट खेलने की उम्मीदें काफी अधिक हो चुकी हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम दो स्पिनर्स के साथ उतरना पसंद करेगी अथवा नहीं। अब तक खेले तीन मैचों में जडेजा गेंद से एकदम फ्लॉप साबित हुए हैं और केवल दो ही विकेट ले सके हैं।
इशांत हुए बाहर तो किसे मिलेगा मौका?
यदि इशांत को चौथे टेस्ट में नहीं उतारा जाता है तो फिर उनकी जगह किसे मौका मिलेगा यह बड़ा सवाल है। उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर के रूप में भारत के पास दो तेज गेंदबाज बेंच पर मौजूद हैं। शार्दुल ने सीरीज का पहला टेस्ट खेला था, लेकिन फिर चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था। दूसरी ओर उमेश यादव को सीरीज में अब तक कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
फिलहाल बराबरी पर है सीरीज
इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर चल रही है। ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। भारत ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में 151 रनों से जीत दर्ज की थी। लीड्स में हुआ तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने पारी और 76 रनों से जीता था। जो रूट सीरीज में सबसे अधिक तीन शतक लगा चुके हैं