जडेजा के घुटने में लगी चोट, स्कैन के लिए ले जाया गया हॉस्पिटल
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पारी और 76 रनों से हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक और बुरी खबर आई है। दरअसल स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए हैं। जडेजा की चोट कितनी गंभीर है इसका पता लगाने के लिए उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है। चौथा टेस्ट 02 सितंबर से शुरु होगा और इससे पहले जडेजा के चोट की गंभीरता का पता लगाया जा रहा है।
पहले दिन ही जडेजा को लगी थी चोट
पहले दिन इंग्लैंड की पारी के 32वें ओवर के दौरान जडेजा ने मैदान छोड़ दिया था। मोहम्मद शमी की गेंद पर हसीब हमीद द्वारा लगाए गए शॉट को रोकने के चक्कर में जडेजा अपना दांया घुटना चोटिल कर बैठे थे। जडेजा ने उस दिन गेंदबाजी नहीं की थी, लेकिन फिर उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में कुल 32 ओवर की गेंदबाजी की थी। जडेजा ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी भी की थी।
वर्तमान सीरीज में गेंद से फीके रहे हैं जडेजा
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वर्तमान टेस्ट सीरीज में जडेजा गेंद से बिल्कुल फीके रहे हैं। पहले दो टेस्ट में वह एक भी विकेट नहीं ले सके थे। अब तक पांच पारियों में 76 ओवर की गेंदबाजी करने के बाद जडेजा को केवल दो विकेट मिले हैं। बल्ले से जडेजा ने पांच पारियों में 133 रन बनाए हैं और भारत के लिए सीरीज में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
अश्विन को मिल सकता है मौका
यदि जडेजा चौथा टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं तो रविचंद्रन अश्विन को चौथे टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है। अश्विन को इस सीरीज में अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। अश्विन ने यह टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले सरे के लिए एक काउंटी मैच खेला था। उस मैच में अश्विन ने दूसरी पारी में छह विकेट लिए थे।
फिलहाल बराबरी पर है टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर चल रही है। ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। भारत ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में 151 रनों से जीत दर्ज की थी। लीड्स में हुआ तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने पारी और 76 रनों से जीता था। जो रूट सीरीज में सबसे अधिक तीन शतक लगा चुके हैं।