
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरे वनडे से बाहर हुए ईशान किशन, रोहित शर्मा ने बताया कारण
क्या है खबर?
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।
आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली की वापसी हुई है।
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपडेट दिया कि ईशान किशन बीमारी के कारण तीसरे वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
बीमार
पहले दो वनडे में ईशान का प्रदर्शन
BCCI ने ट्वीट किया, ईशान बीमारी के कारण तीसरे वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
4 स्थानीय खिलाड़ी (धर्मेंद्र जड़ेजा, प्रेरक मांकड़, विश्वराज जाडेजा और हार्विक देसाई) मैच के दौरान ड्रिंक्स और फील्डिंग के लिए टीम का समर्थन करेंगे।
ईशान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 18 रन बनाए थे। सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने 18 गेंदों पर 31 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए थे।
बदलाव
अश्विन भी हुए बाहर
ईशान के अलावा रविचंद्रन अश्विन भी बाहर हुए हैं। उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है।
एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव की भी आराम के बाद टीम में वापसी हुई है।
पारिवारिक कारणों के चलते जसप्रीत बुमराह को दूसरे वनडे से आराम दिया गया था। अब वह भी वापस लौट आए हैं।
भारतीय टीम ने पहले 2 वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। आज उनकी नजर क्लीन स्वीप पर होगी।