Page Loader
वेस्टइंडीज दौरे से पहले NCA जाएंगे ईशान किशन, अपने खेल की मजबूती पर करेंगे काम
ईशान आखिरी बार IPL 2023 में खेलते हुए नजर आए थे (तस्वीर: ट्विटर/@ishankishan51)

वेस्टइंडीज दौरे से पहले NCA जाएंगे ईशान किशन, अपने खेल की मजबूती पर करेंगे काम

Jun 17, 2023
06:09 pm

क्या है खबर?

ईशान किशन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के केंद्रीय अनुबंध के कुछ खिलाड़ी अगले हफ्ते राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) का हिस्सा बनेंगे। इस दौरान खिलाड़ी अपनी मजबूती पर काम करेंगे और इसके साथ वेस्टइंडीज के हालातों के हिसाब से खुद को तैयार करने की कोशिश करेंगे। 28 जून से बेंगलुरू में होने वाली दलीप ट्रॉफी का फाइनल 12-16 जुलाई के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ईशान ने इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।

फोकस

वेस्टइंडीज दौरे पर ध्यान केंद्रित करेंगे

किशन से जुड़े एक सूत्र ने PTI से कहा, "ईशान पिछले दिसंबर से नियमित रूप से भारतीय टीम का हिस्सा हैं। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के बाद उन्होंने एक छोटा ब्रेक लिया था। वह अगले सप्ताह के शुरुआती दिनों में NCA में रहेंगे और वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी ट्रेनिंग और तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसमें उनके शामिल होने की उम्मीद है।" किशन ने आखिरी मैच 26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेला था।