पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: ईश सोढ़ी ने पूरे किए वनडे में 50 विकेट, हासिल की ये उपलब्धि
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में 79 रनों से जीत हासिल की है। इस जीत में दो विकेट लेने वाले ईश सोढ़ी का भी अहम योगदान रहा। दो विकेट लेने के साथ ही उन्होंने अपने 50 वनडे विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
38वें मैच में ये उपलब्धि हासिल करने के साथ ही सोढ़ी 50 वनडे विकेट लेने वाले 32वें कीवी गेंदबाज बने हैं। वह ऐसा करने वाले केवल चौथे कीवी स्पिनर हैं।
स्पेशल क्लब
स्पेशल क्लब में शामिल हुए सोढ़ी
सोढ़ी ने टेस्ट में 54 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 111 विकेट हासिल किए हैं। वह ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी के बाद तीनों फॉर्मेट में कम से कम 50 विकेट लेने वाले तीसरे कीवी गेंदबाज बने हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सोढ़ी 215 विकेट ले चुके हैं जो किसी कीवी स्पिनर द्वारा लिए गए तीसरे सर्वाधिक विकेट हैं। डेनिएल वेटोरी (696) और मिचेल सैंटनर (218) ने उनसे अधिक विकेट हासिल किए हैं।