सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा को दिया गया आराम, जसप्रीत बुमराह होंगे कप्तान- रिपोर्ट
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी (शुक्रवार) से खेला जाएगा।
इस मुकाबले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे। उनकी जगह शुभमन गिल को मौका मिलेगा। रोहित को इस मुकाबले से आराम दिया गया है।
टेस्ट में रोहित का बल्ला नहीं चल रहा है। सीरीज में रोहित ने 5 पारियों में 6.20 की खराब औसत से मात्र 31 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
कोच ने भी दिए थे बड़े संकेत
सिडनी टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कोच गौतम गंभीर से पूछा गया कि क्या रोहित सिडनी टेस्ट में खेलेंगे?
इस पर गंभीर ने जवाब दिया, "हम कल पिच को देखने के बाद टॉस के समय प्लेइंग इलेवन का फैसला करेंगे।"
कप्तान रोहित प्रेस कांफ्रेंस में भी नहीं आए। इसके बाद से ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि रोहित को प्लेइंग इलेवन से आराम दिया जाएगा।
तेज गेंदबाज आकाश दीप भी चोटिल होने के कारण नहीं खेलेंगे।
प्लेइंग इलेवन
रोहित नहीं खेले तो क्या होगी भारत की प्लेइंग इलेवन?
भारत की संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।
कई मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है कि ये प्लेइंग इलेवन सिडनी में खेलते हुए नजर आएगी।
राहुल और यशस्वी सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आएंगे। शुभमन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे। 2 स्पिन गेंदबाजों के साथ भारतीय टीम उतर सकती है।
प्लेइंग इलेवन
आकाश दीप की जगह कृष्णा
आकाश दीप चोट के कारण यह टेस्ट नहीं खेलेंगे। उनकी जगह कृष्णा को मौका मिलना है। कृष्णा ने भारतीय टीम के लिए अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं और वह सिर्फ 2 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
कृष्णा इंडिया-A टीम के साथ हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ खेले थे। 2 टेस्ट मैचों में इस खिलाड़ी ने 10 विकेट अपने नाम किए थे।
हर्षित राणा को मौका नहीं मिला है।
गंभीर
गंभीर ने कोहली और रोहित को लेकर कही थी बड़ी बात
गंभीर ने प्रेस कॉनफ्रेंस में स्पष्ट किया था कि इस समय टीम का ध्यान केवल सिडनी टेस्ट जीतने के लक्ष्य पर है और उन्होंने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित के साथ टेस्ट मैच जीतने की रणनीति के अलावा कोई अलग चर्चा नहीं की है।
उन्होंने कहा था, "हर व्यक्ति जानता है कि किन क्षेत्रों में काम करना है। हमने उनसे केवल एक ही बातचीत की है कि टेस्ट मैच कैसे जीते जाएं।"