क्या उपकप्तान होने के कारण केएल राहुल को मिल रही टेस्ट टीम में जगह? जानिए नियम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल टेस्ट में लम्बे समय से बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। इसके बावजूद उन पर भारतीय टीम प्रबंधन ने लगातार भरोसा बनाए रखा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या उपकप्तान होने के चलते उन्हें टीम में मौका मिल रहा है? आइए इस पर विस्तार से जानते हैं।
खराब फॉर्म में चल रहे हैं राहुल
पिछली आठ टेस्ट पारियों में राहुल ने 8, 12, 10, 22, 23, 10, 2 और 20 के स्कोर बनाए हैं। जनवरी, 2022 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में अपना आखिरी टेस्ट अर्धशतक लगाया था। जनवरी, 2022 से लेकर अब तक राहुल नौ टेस्ट पारियों में 17.44 की औसत के साथ महज 157 रन बनाने में कामयाब हो सके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में उन्होंने चार पारियों में केवल 57 रन बनाए थे।
उपकप्तान होने के बावजूद प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं राहुल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि राहुल को उपकप्तान होने के बावजूद टीम से बाहर बैठाया जा सकता है। अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, "ऐसा कोई नियम नहीं है कि उपकप्तान को टीम से हटाया नहीं जा सकता है। निश्चित रूप से राहुल भविष्य की टेस्ट कप्तानी के लिए उम्मीदवारों में से एक हैं, लेकिन जब बेंच पर इन-फॉर्म खिलाड़ी हों तो उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को भी मौका मिल सकता है।"
राहुल की जगह पर गिल हैं अच्छे विकल्प
BCCI अधिकारी ने संकेत दिए हैं कि राहुल की जगह पर शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा, "यह सच है कि राहुल खास तौर पर टेस्ट और टी-20 में अच्छी फॉर्म में नहीं है। उन्होंने वनडे में भी लय हासिल करने के लिए संघर्ष किया है, लेकिन हमें ये बात समझनी चाहिए कि हमने पिछले दो साल में ज्यादा टेस्ट नहीं खेले हैं। अगर वह फॉर्म में नहीं लौटते हैं तो गिल अच्छे विकल्प हैं।"
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं गिल
गिल की हालिया फॉर्म बेहद शानदार रही है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया था। इसके अलावा टी-20 मैच में उन्होंने शतक लगाकर अपनी जबरदस्त फॉर्म जारी रखी है। वह पारी की शुरुआत करते हैं और राहुल की जगह लेने के लिए सबसे सही विकल्प नजर आते हैं। गिल के युवा टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 13 मैच खेले हैं, जिसमें 32.00 की औसत से 736 रन बना लिए हैं।
क्या टीम से ड्रॉप हो सकते हैं राहुल?
इससे पहले अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान होने के बावजूद टीम से बाहर किया गया था। वहीं बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने रोहित के साथ गिल को टीम में मौका दिए जाने की बात कही थी। वहीं पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव भी राहुल को टीम से बाहर करने की बात कर चुके हैं। ऐसे में लगातार आलोचनाओं के बीच अब राहुल पर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।