Page Loader
IPL 2023: आईएस बिंद्रा स्टेडियम कर चुका है 55 IPL मैचों की मेजबानी, जानिए रोचक आंकड़े 
आईएस बिंद्रा स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच 1 अप्रैल को खेला जाएगा (तस्वीर: ट्विटर/@mohanstatsman)

IPL 2023: आईएस बिंद्रा स्टेडियम कर चुका है 55 IPL मैचों की मेजबानी, जानिए रोचक आंकड़े 

Mar 31, 2023
07:06 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले होंगे और पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होगा। यह स्टेडियम पंजाब का घरेलू मैदान है और आगामी सीजन में टीम यहां कुल 5 मैच खेलेगी। यह स्टेडियम कई मायनों में खास है जिसके चलते इसकी अलग पहचान भी है। आइए इस मैदान पर IPL मैचों के आयोजन के बारे में जानते हैं।

स्टेडियम

स्टेडियम का क्या है इतिहास?

आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण साल 1993 में हुआ था। इस स्टेडियम में 30,000 दर्शक एकसाथ बैठकर मैच देख सकते हैं। यहां पहला वनडे मैच 1993 में भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। साल 1994 में इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट का आगाज हुआ था। पहला मैच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारत के बीच खेला गया था। IPL का पहला मुकाबला 19 अप्रैल, 2008 को खेला गया था।

मैच

स्टेडियम में खेले जा चुके हैं IPL के 55 मैच 

यह मैदान 55 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 24 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 31 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर (240/5) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नाम दर्ज है, जो उसने 2008 में PBKS के खिलाफ बनाया था। यहां न्यूनतम स्कोर (67) दिल्ली कैपिटल्स (DC) के नाम दर्ज है जो उसने 2017 में PBKS के खिलाफ बनाया था।

शेड्यूल

आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर IPL 2023 का शेड्यूल 

दिनांक - वार - टीमें - समय 01 अप्रैल, शनिवार, PBKS बनाम KKR, दोपहर 3:30 बजे 13 अप्रैल, गुरुवार, PBKS बनाम GT, शाम 7:30 बजे 20 अप्रैल, रविवार, PBKS बनाम RCB, दोपहर 3:30 बजे 28 अप्रैल, शुक्रवार, PBKS बनाम LSG, शाम 7:30 बजे 3 मई, बुधवार PBKS बनाम MI, शाम 7:30 बजे

पिच रिपोर्ट

आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

मोहाली की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है, लेकिन दोपहर में मैच होने के कारण धूप होगी और स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। यहां का मैदान छोटा है और खूब चौके-छक्के लगते हैं। सबसे बड़ा स्कोर 192 रन चेज हुआ है। टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैदान पर औसत स्कोर 165 रन रहा है। अंतरराष्ट्रीय टी-20 के 6 मुकाबलों में 4 बार 200 से ज्यादा रन बने हैं।