लंका प्रीमियर लीग: सोहेल खान की टीम कैंडी टस्कर्स के लिए खेलेंगे इरफान पठान
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। पठान जल्द ही मैदान पर वापसी करते दिखेंगे। दरअसल, इरफान को लंका प्रीमियर लीग (LPL) में बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता सोहेल खान की टीम कैंडी टस्कर्स ने अपने साथ जोड़ा है। फिलहाल इरफान इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में कमेंट्री कर रहे हैं और इसकी समाप्ति के बाद श्रीलंका के लिए रवाना होंगे। बता दें कि सोहेल खान ने हाल ही में कैंडी टस्कर्स को खरीदा है।
अनुभव लेने के लिए उत्सुक हूं- इरफान
कैंडी टस्कर्स ज्वाइन करने के बाद इरफान ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह लीग का हिस्सा बनकर काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "LPL में कैंडी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर मैं काफी ज्यादा उत्सुक हूं। हमारी टीम में कुछ अच्छे नाम मौजूद हैं और मैं इस अनुभव को हासिल करने के लिए काफी खुश हूं।" टीम के मालिक सोहेल ने भी इरफान के जुड़ने को लेकर खुशी जाहिर की है।
LPL के लिए अपनी उपलब्धता को इरफान ने किया था खारिज
LPL की शुरुआत 28 अगस्त को होने वाली थी, लेकिन फिर इसे नवंबर तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था उस समय तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इरफान ने खुद को LPL के लिए उपलब्ध बताया है। इरफान ने ट्विटर पर कहा था, "भविष्य में मैं विश्व में होने वाले टी-20 लीग्स में खेलने की इच्छा रखता हूं, लेकिन वर्तमान समय में मैंने किसी भी लीग के लिए खुदको उपलब्ध नहीं बताया है।"
कैंडी में हैं कई दिग्गज खिलाड़ी
कैंडी ने खिलाड़ियों के ड्रॉफ्ट में मनविंदर बिस्ला और मनप्रीत गोनी के रूप में दो भारतीय खिलाड़ी साइन किए थे। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बिस्ला ने खुद को लीग से हटा लिया है और शायद इसी कारण इरफान को साइन किया गया है। इसके अलावा इस टीम में क्रिस गेल, कुशल परेरा, कुशल मेंडिस और लियाम प्लंकेट जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। वहाब रियाज टीम के पाकिस्तानी खिलाड़ी होंगे।
LPL में खेले जाएंगे 23 मुकाबले
21 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलने वाले LPL के लिए पिछले महीने खिलाड़ियों का ड्रॉफ्ट किया गया जिसमें 20 से अधिक विदेशी खिलाड़ी पांच टीमों में शामिल हुए। ड्रॉफ्ट में टीमों द्वारा लिए गए खिलाड़ियों में शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और फाफ डू प्लेसी समेत कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। लीग में कुल 23 मैच खेले जाएंगे और इसका आयोजन दो स्टेडियमों में होगा।