अब्दुल रज्जाक ने जसप्रीत बुमराह को कहा था बेबी बॉलर, अब इरफान पठान ने दिया जवाब
हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को बेबी बॉलर कहा था। बुमराह पर इस टिप्पणी के बाद रज्जाक को भारतीय फैंस द्वारा तगड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। अब रज्जाक की बुमराह पर बेतुकी टिप्पणी का भारत के तेज़ गेंदबाज़ इरफान पठान ने करारा जवाब दिया है। हालांकि, इरफान ने बिना रज्जाक का नाम लिए उन पर निशाना साधा है। आइये जानें कि इरफान ने क्या कुछ कहा।
इस तरह के बुतुके बयानों पर किसी तरह की गहमागहमी न दिखाएं- इरफान
इरफान ने रज्जाक को जवाब देने के लिए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, "इरफान जैसे बॉलर हमारी गली-गली में पाए जाते हैं, पर जब जब ये गली का बॉलर इनके सामने खेला है इनकी गिल्लियां बिखेर कर रख दी हैं।" इरफान ने आगे लिखा, "सभी फैंस से अनुरोध है कि इस तरह के बुतुके बयानों पर किसी तरह की गहमागहमी न दिखाएं। सिर्फ पढ़ें और स्माइल करें।"
इरफान पठान का ट्वीट
2004 में जावेद मियांदाद ने इरफान पठान पर की थी टिप्पणी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2004 में जब भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी, तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा था कि इरफान जैसे गेंदबाज़ हमारे गली-मोहल्लों में खेलते हैं। दिलचस्प बात यह रही थी कि इसके बाद जब 2006 में भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी, तो इरफान पठान ने कराची में खेले गए टेस्ट में हैट्रिक ली थी। इरफान भारत के दूसरे गेंदबाज़ थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ली थी।
मेरे लिए अभी बच्चा गेंदबाज है बुमराह- रज्जाक
पाकिस्तान के लिए 343 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 7,419 रन और 389 विकेट लेने वाले अब्दुल रज्जाक ने जसप्रीत बुमराह को बेबी बॉलर कहा था। उन्होंने कहा था, "कई वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों का सामना करने के बाद मुझे बुमराह जैसे गेंदबाज के सामने कोई दिक्कत नहीं होती। मैंने मैक्ग्राथ जैसे गेंदबाज के सामने खेला है तो बुमराह मेरे लिए बच्चा गेंदबाज है। अगर वह मेरे सामने खेल रहा होता, तो मैं उसे आसानी से धोता।"
इरफान पठान का अंतर्राष्ट्रीय करियर
अब्दुल रज्जाक को करारा जवाब देने वाले इरफान पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट में 31.57 की औसत से 1,105 रन और 100 विकेट लिए हैं। टेस्ट में इरफान ने एक शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट के 120 मैचों में इरफान के नाम 1,544 रन और 173 विकेट हैं। वनडे में इरफान के नाम पांच अर्धशतक हैं। वहीं टी-20 अंतर्राष्ट्रीय के 24 मैचों में इरफान के नाम 172 रन और 28 विकेट हैं।