LOADING...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन को चुने जाने पर इरफान पठान ने उठाए सवाल, जानिए क्या कहा
इरफान पठान ने रविचंद्रन अश्विन की वापसी को बताया योजना की कमी (तस्वीर: X/@IrfanPathan)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन को चुने जाने पर इरफान पठान ने उठाए सवाल, जानिए क्या कहा

Sep 20, 2023
07:10 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आ रही है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आगाज 22 सितंबर से होगा। इस दौरान दोनों टीमों की नजर वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियों को अंतिम रूप देने पर होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में चुना गया है। उन्हें एशिया कप टीम में जगह नहीं मिली थी। इरफान पठान ने इस पर सवाल उठाए हैं।

बयान

अश्विन को पहले से मौका देना चाहिए था

इरफान ने कहा, "रविचंद्रन अश्विन से बेहतर स्पिनर भारत में तो क्या पूरी दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मेरा यही मानना है कि विश्व कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट, जहां पूरी दुनिया एक ट्रॉफी के लिए लड़ती है। वहां पर सीनियर खिलाड़ी आएगा और अचानक से वनडे फॉर्मेट खेलेगा और अपना काम कर जाएगा। यह आप नसीब की तरफ जा रहे हैं, योजना की तरफ नहीं। अगर अश्विन को खिलाने की योजना थी तो उन्हें पहले से मौके देना चाहिए था।"

ट्विटर पोस्ट

अश्विन को पहले मौका देना चाहिए था

Advertisement

बयान

अश्विन ने पिछले साल खेला था आखिरी वनडे

इरफान ने कहा, "वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे हैं। अचानक से आकर 10 ओवर करना और परिणाम लेकर आना आसान नहीं होगा। मुझे लगता है कि टीम की योजना और बेहतर हो सकती थी।" अश्विन ने आखिरी वनडे 21 जनवरी, 2022 को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 113 वनडे की 111 पारियों में 33.49 की औसत और 40.6 की स्ट्राइक रेट से 151 विकेट चटकाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/25 विकेट है।

Advertisement