आयरलैंड ने इकलौते टेस्ट में जिम्बाब्वे को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
आयरलैंड क्रिकेट टीम ने इकलौते टेस्ट में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हरा दिया। बेलफास्ट में खेले गए इस मैच में जीत के लिए मिले 158 रन के लक्ष्य को मेजबान टीम ने एंडी मैकब्राइन (55*) और लोरकन टकर (56) की पारियों की मदद से हासिल किया। इस मैच का परिणाम चौथे दिन में ही सामने आ गया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
जिम्बाब्वे ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 210 रन बनाए थे। इसके जवाब में आयरिश टीम ने 250 रन बनाते हुए बढ़त हासिल की।पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली जिम्बाब्वे की टीम ने दूसरी पारी में 197 रन बनाए। जीत के लिए मिले 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने 21 रन तक 5 विकेट गंवा दिए थे। मुश्किल घड़ी में मैकब्राइन और टकर ने उपयोगी पारियां खेलकर जीत दिलाई।
प्रिंस मास्वाउरे ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
अपनी पहली पारी में प्रिंस ने आयरलैंड के तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने 97 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 152 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाकर आउट हुए। यह प्रिंस के टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर बन गया। उन्हें कर्टिस कैम्फर ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके भी लगाए। वह दूसरी पारी में कोई बड़ी पारी नहीं खेल सकी और 12 रन बनाकर आउट हुई।
आयरलैंड के पीटर मूर ने लगाया अपना छठा अर्धशतक
आयरलैंड की पहली पारी के दौरान पीटर मूर ने अपने टेस्ट करियर का छठा अर्धशतक लगाया। वह 11 चौकों की मदद से 79 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा सर्वोच्च स्कोर रहा। हालांकि, वह दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी। उनके अब 14 टेस्ट में 25.93 की औसत के 700 रन हो गए हैं। इस बीच 83 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
डायोन मायर्स ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
जिम्बाब्वे की दूसरी पारी के दौरान नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए डायोन मायर्स ने अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 4 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। उन्होंने अपनी पहली पारी में 10 रन बनाए थे।
मैकब्राइन और टकर ने दूसरी पारी में लगाए अर्धशतक
आयरलैंड की दूसरी पारी के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज टकर ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। वह 64 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके भी लगाए। मैकब्राइन ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। वह 55 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके भी लगाए। इस जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 96 रन की अहम साझेदारी भी निभाई।
रिचर्ड नगारवा ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
जिम्बाब्वे के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा ने मैच की चौथी पारी के दौरान 4 विकेट (4/53) लिए। यह उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हो गया है। उन्होंने पहली पारी के दौरान कोई विकेट नहीं लिया था।