आयरलैंड बनाम UAE: पॉल स्टर्लिंग ने लगाया वनडे करियर का 14वां शतक, देखिए उनके आंकड़े
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 का 20वां मुकाबला आयरलैंड क्रिकेट टीम और UAE क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 100 गेंदों में शतक जड़ दिया है। मैच में UAE ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। स्टर्लिंग सलामी बल्लेबाजी करने आए और वह काफी अक्रामक रहे। यह उनके वनडे करियर का 14वां शतक है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही स्टर्लिंग की पारी?
आयरलैंड का पहला विकेट 41 रन पर गिर गया। इसके बाद स्टर्लिंग ने पारी संभाला। शुरुआत में तो उन्होंने काफी आक्रमक क्रिकेट खेली, लेकिन उसके बाद वह संभल कर खेलने लगे। वह 134 गेंद में 162 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 15 चौके और 8 शानदार छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 120.90 की रही। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी के साथ उन्होंने 178 गेंद में 184 रन की साझेदारी निभाई। इस टूर्नामेंट में स्टर्लिंग पहली बार लय में नजर आए।
कैसा रहा है स्टर्लिंग का वनडे करियर?
स्टर्लिंग आयरलैंड के अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2008 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वह अब तक 151 वनडे मुकाबले खेले चुके हैं। इसकी 147 पारियों में उन्होंने 38.37 की औसत से 5,525 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 87.08 की रही है। 14 शतक के साथ इस खिलाड़ी ने 27 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 177 रन रहा है।
इस टूर्नामेंट में कैसा रहा स्टर्लिंग का प्रदर्शन?
स्टर्लिंग इस मैच से पहले टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए थे। पहले मुकाबले में उन्होंने USA क्रिकेट टीम के खिलाफ 55 रन की पारी खेली थी। इसके बाद नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वह खाता खोले बिना आउट हो गए थे। ओमान के खिलाफ इस खिलाड़ी ने सिर्फ 23 रन बनाए और स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भी वह रन बनाए बिना पवेलियन लौट गए थे। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ स्टर्लिंग ने सिर्फ 6 रन बनाए थे।
UAE के खिलाफ स्टर्लिंग के आंकड़े
UAE के खिलाफ स्टर्लिंग ने 9 मैच में 61.37 की औसत से 491 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं। UAE के खिलाफ उनकी स्ट्राइक रेट 94.60 की रही है। स्टर्लिंग ने UAE के खिलाफ पहला मैच साल 2015 में खेला था। वनडे में सबसे ज्यादा रन स्टर्लिंग ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए हैं। 30 मैच में 48.82 की औसत से उनके बल्ले से 1,367 रन निकले हैं।