विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: आयरलैंड बनाम ओमान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट टीम और ओमान की टीमें ICC विश्व कप क्वालीफायर 2023 के चौथे मुकाबले में सोमवार (19 जून) को आमने-सामने होंगी।
आयरलैंड टीम ने पिछले कुछ वर्षों में अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया है। खासकर बड़ी टीमों के खिलाफ आयरलैंड ने दमदार प्रर्शन किया है।
दूसरी ओर ओमान क्रिकेट टीम ने अपनी समकक्ष टीमों के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
बल्लेबाजी है आयरलैंड की ताकत
आयरलैंड पॉल स्टर्लिंग और एंडी मैकब्राइन के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेगी और उनके कप्तान एंड्रयू बालबर्नी नंबर 3 पर आएंगे।
ऑलराउंडर ग्राहम ह्यूम और मार्क अडायर टीम को स्थिरता प्रदान करते हैं। गेंदबाजी में जोशुआ लिटिल लगातार निखर रहे हैं जॉर्ज डॉकरेल भी अच्छा कर रहे हैं।
संभावित एकादश: पॉल स्टर्लिंग, एंडी मैकब्रिन, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैम्फर, जोश लिटिल, मार्क अडायर, बेन व्हाइट और ग्राहम ह्यूम।
रिपोर्ट
ओमान में परिपक्वता की कमी
ओमान में परिपक्वता की कमी ओमान के लिए जतिंदर सिंह और कश्यप प्रजापति की जोड़ी पारी की शुरुआत करेगी।
जीशान मकसूद, आकिब इलियास और अयान खान के अनुभवी मध्यक्रम को बल्लेबाजी में बड़ी भूमिका निभाने की जरूरत होगी।
अयान खान प्लेइंग इलेवन में अपनी ऑलराउंडर क्षमताओं के साथ टीम को संतुलन प्रदान करेंगे।
संभावित एकादश: जतिंदर सिंह, कश्यप प्रजापति, जीशान मकसूद (कप्तान), अकीब इलियास, अयान खान, मुहम्मद नदीम, शोएब खान, बिलाल खान, खलेमुल्लाह, फैयाज भट और संदीप गौड़।
जानकारी
आयरलैंड बनाम ओमान पहली बार होंगे आमने-सामने
दोनों टीमों के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में एक बार भी आमना-सामना नहीं हुआ है। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले 5 में से 3-3 मुकाबले हारे थे। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश इस मुकाबले में जीत हासिल करने की होगी।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।
हैरी टेक्टर ने पिछले 10 वनडे मैचों में 82.16 की औसत से 493 रन बनाए हैं। जितेंद्र सिंह ने पिछले 10 मैचों में 47.66 की औसत से 429 रन बनाए हैं।
मार्क अडायर ने पिछले 9 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। बिलाल खान ने पिछले 10 मैचों में 25 विकेट लिए हैं।
ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
रिपोर्ट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लोर्कन टकर।
बल्लेबाज: एंड्यू बालबर्नी, जितेंद्र सिंह (उपकप्तान), पॉल स्टर्लिंग और हैर टेक्टर।
ऑलराउंडर्स: जीशान मकसूद (कप्तान) और एंडी मैक्ब्रायन।
गेंदबाज: मार्क अडायर, बिलाल खान, जोशुआ लिटिल और फैयाज भट।
आयरलैंड और ओमान के बीच होने वाला यह मैच 19 जून (सोमवार) को बुलावायो एथलेटिक्स क्लब में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।