आयरलैंड बनाम भारत, पहला टी-20: द विलेज स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
आयरलैंड और भारत की टीमें शुक्रवार को पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
यह मैच डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला जाएगा। 3 मैचों की इस सीरीज के सभी मैच इसी मैदान पर खेले जाएंगे।
आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
द विलेज स्टेडियम के टी-20 आंकड़े
द विलेज स्टेडियम पर पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मुकाबला 17 जुलाई, 2015 को नेपाल क्रिकेट टीम और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया था।
यहां 16 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले गए हैं, इनमें से 7 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 9 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
यहां सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड स्कॉटलैंड (252/3, खिलाफ नीदरलैंड, 2019) के नाम और न्यूनतम स्कोर आयरलैंड (70, खिलाफ भारत, 2018) के नाम दर्ज है।
पिच रिपोर्ट
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
द विलेज स्टेडियम कि पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के मददरगार होती है। दोनों पारियों में यहां बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं।
गेंदबाजों को यहां विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। हालांकि, बीच के ओवरों में स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है।
आयरलैंड क्रिकेट टीम ने हाल के वर्षों में अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया है। ऐसे में सीरीज में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
रन
किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन?
इस मैदान पर सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड आयरलैंड के ही एंड्रयू बालबर्नी के नाम दर्ज है।
उन्होंने 10 मैच में 27.10 की औसत और 146.48 की स्ट्राइक रेट से 271 रन बनाए हैं।
भारत की ओर से दीपक हूडा ने यहां सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 2 मैचों में 1 बार नाबाद रहते हुए 151.00 की औसत और 175.58 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए हैं।
विकेट
किन खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?
इस मैदान पर सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने का रिकॉर्ड आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन के नाम दर्ज है। ब्रायन ने यहां 8 मैचों में 13.40 की औसत से 10 विकेट झटके हैं।
भारत की ओर से स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल यहां संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
कुलदीप ने इस मैदान पर 2 मैचों में 7 विकेट लिए हैं और चहल ने इतने ही विकेट 3 मैचों में लिए हैं।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के एक-दूसरे खिलाफ टी-20 क्रिकेट में आंकड़े
आयरलैंड और भारत की टीमों के बीच अब तक कुल 5 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं। भारत ने आयरलैंड क्रिकेट टीम को सभी मुकाबलों में हराते हुए अपना पलड़ा भारी रखा है।
दोनों के बीच अंतिम भिड़ंत जून 2022 में हुई थी तब भारत ने करीबी मुकाबले में आयरलैंड को 4 रन से हराया था।
दोनों टीमों के बीच 5 में से 4 मैच आयरलैंड में ही खेले गए हैं, जबकि 1 मैच इंग्लैंड में खेला गया था।