आयरलैंड बनाम भारत, पहला टी-20: टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी, उमरान मलिक को मिला मौका
डबलिन के 'द विलेज' ग्राउंड पर पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय के लिए इस समय भारत और आयरलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत से उमरान मलिक अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में यह सीरीज खेल रही है। दूसरी तरफ एंड्रयू बालबर्नी मेजबान टीम की कमान संभाल रहे हैं। इस मैच की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवेन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक। आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल और कोनोर ओल्फर्ट।
अब तक तीनों टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जीता है भारत
दोनों देशों के बीच अब तक तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं और सभी में भारत ने जीत दर्ज की है। पिछली बार 2018 में भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर दो टी-20 मैच खेली थी और दोनों में जीत हासिल की थी। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की आयरिश टीम के खिलाफ पहली भिड़ंत 2009 विश्व कप में हुई थी, जिसमें आठ विकेट से भारत ने मैच अपने नाम किया था।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
अनुभवी भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 24.14 की औसत से 64 विकेट लिए हैं। उनके पास श्रीलंका के अजंता मेंडिस (66) से आगे निकलने का मौका होगा। ईशान किशन (495) और दिनेश कार्तिक (491) अपने-अपने 500 रन पूरे कर सकते हैं। आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (1,429) के पास 1,500 रन पूरा करने का मौका होगा। वह ऐसा करने वाले तीसरे आयरिश बल्लेबाज बन सकते हैं।
द विलेज क्रिकेट ग्राउंड के अहम आंकड़े
द विलेज क्रिकेट ग्राउंड में अब तक 14 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें छह में पहले बल्लेबाजी और आठ में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें जीती हैं। इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर 252/3 है जो स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर 70 है जो आयरलैंड ने भारत के खिलाफ बनाया है। स्कॉटलैंड के जॉर्ज मन्से ने इस मैदान पर सबसे अधिक 219 रन बनाए हैं।