Page Loader
जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे विश्व कप क्वालिफिकेशन पर होंगी आयरलैंड की नजरें
18 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज (तस्वीर: ट्विटर/@cricketireland)

जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे विश्व कप क्वालिफिकेशन पर होंगी आयरलैंड की नजरें

Jan 12, 2023
03:21 pm

क्या है खबर?

आयरलैंड क्रिकेट टीम के जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत गुरुवार (12 जनवरी) को होने वाले टी-20 मैच से हो जाएगी। तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 18 जनवरी से वनडे सीरीज खेली जानी है। ये वनडे सीरीज आयरलैंड के लिए महत्वपूर्ण रहने वाली है। दरअसल, आयरिश टीम इस सीरीज के जरिए इस साल के आखिर में होने वाले वनडे विश्व कप में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी। इस खबर पर नजर डालते हैं।

वनडे सीरीज

आयरलैंड की नजरें वनडे में क्लीन स्वीप पर होंगी

आयरलैंड इस समय वनडे सुपर लीग की अंक तालिका में 10वें स्थान पर है। अगर आयरिश टीम जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज को 3-0 से जीतने में सफल हो पाती है, तो वह आठवें स्थान पर पहुंच जाएगी। आयरलैंड के इस समय 68 अंक है, जबकि आठवें स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के 88 अंक हैं। आयरलैंड को जिम्बाब्वे के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद, अन्य टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।

जिम्बाब्वे

सीधे क्वालिफिकेशन की रेस से बाहर है जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के सुपर लीग में 45 अंक हैं और वह फिलहाल 12वें स्थान पर मौजूद है। ऐसे में वह विश्व कप में सीधे क्वालिफिकेशन की रेस से बाहर दिख रही है और उसे विश्व कप क्वालीफायर में खेलना होगा। जिम्बाब्वे और आयरलैंड की टीमें 16 वनडे में आमने-सामने रही हैं, जिसमें दोनों टीमों ने सात-सात में जीत दर्ज की है। इसके अलावा एक मैच टाई रहा और एक मैच बेनतीजा रहा है।

वनडे सुपर लीग

शीर्ष आठ टीमें सीधे करेंगी विश्व कप में क्वालीफाई

ICC वनडे सुपर लीग के अंतर्गत प्रत्येक जीत के बाद टीम को 10 अंक मिलते हैं। सुपर लीग की शीर्ष आठ टीमों को ICC विश्व कप 2023 में सीधे प्रवेश मिलेगा। बाकी टीमों को पांच एसोसिएट टीमों के साथ विश्व कप क्वालीफायर में खेलना होगा। क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से दो टीमें फिर विश्व कप के मुख्य दौर में अपनी जगह बनाएंगी। भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट का मेजबान होने के कारण सीधे ही क्वालीफाई कर चुकी है।

कार्यक्रम

18 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज

आयरलैंड क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे के बीच 12 जनवरी को टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इसके बाद 14 और 15 जनवरी को अगले दो टी-20 होने हैं। सीरीज के तीनों मैच हरारे में खेले जाने हैं। इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से हो जाएगी। सीरीज के अगले दो वनडे 21 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के सभी मैच भी हरारे में ही खेले जाएंगे।