जिम्बाब्वे ने पहले वनडे में आयरलैंड को हराते हुए सीरीज में बनाई बढ़त, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में आयरलैंड क्रिकेट टीम को 49 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
हरारे में हुए मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रायन बेनेट के शतक (169) की मदद से 299/5 का स्कोर बनाया।
जवाब में आयरिश टीम 46 ओवर में 250 रन पर ही सिमट गई।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रहा रोचक मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेनेट और कर्रन ने 95 रन की साझेदारी की। अच्छी शुरुआत के बाद बेनेट ने बड़ा शतक लगाया।
उनके अलावा कप्तान क्रैग इरविन ने 61 गेंदों पर 66 रन की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में एंड्रयू बालबिर्नी (0) का विकेट जल्दी गंवाने के बाद कप्तान पॉल स्टर्लिंग (32), कर्टिस कैम्फर (44), जॉर्ज डॉकरेल (34) और एंडी मैकब्राइन (32) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
बेनेट
बेनेट ने लगाया अपना पहला वनडे शतक
21 वर्षीय बेनेट ने आयरिश गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 117 गेंदों पर अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 163 गेंदों पर 20 चौकों और 3 की मदद से 169 रन बनाकर आउट हुए।
उन्होंने कप्तान क्रैग इरविन के साथ मिलकर 136 रन की साझेदारी भी की।
बेनेट ने 21 साल, 96 दिन की उम्र में ये शतक लगाया। वह जिम्बाब्वे की ओर से दूसरे सबसे युवा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
रिकॉर्ड
बेनेट ने जिम्बाब्वे की ओर से बनाया 5वां सबसे बड़ा स्कोर
बेनेट अब जिम्बाब्वे की ओर से वनडे प्रारूप में 5वें सबसे बड़े स्कोर वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बता दें कि जिम्बाब्वे की ओर से चार्ल्स कोवेंट्री के नाम पर सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी (194* रन बनाम बांग्लादेश क्रिकेट टीम, 2009) खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।
कोवेंट्री के बाद जिम्बाब्वे की इस सूची में हैमिलटन मास्कादजा (178*), सीन विलियम्स (174) और क्रेग विशार्ट (172*) के नाम शामिल हैं।
क्रैग इरविन
क्रैग इरविन ने वनडे में अपना 22वां अर्धशतक लगाया
इरविन ने 61 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने वनडे प्रारूप में अपने 3,500 रन भी पूरे किए।
उनके अब 126 वनडे मैचों में 32.66 की औसत 76.24 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,527 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 4 शतक भी लगाए हैं।
उन्होंने 2010 में अपना वनडे डेब्यू किया था।
ब्लेसिंग
मुजरबानी ने की घातक गेंदबाजी
जिम्बाब्वे की जीत में मुजरबानी की अहम भूमिका रही। उन्होंने अपने 9 ओवर में 51 रन देते हुए 4 विकेट लिए।
रिचर्ड नगारवा ने 56 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की।
वेस्ली मधेवेरे ने अपने 2 ओवर में 2 विकेट चटकाए। इस बीच उन्होंने 12 रन दिए।
सिकंदर रजा के खाते में 1 विकेट आया। इस अनुभवी स्पिनर ने अपने 10 ओवर में 54 रन दिए।